जलभराव की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया

सहारनपुर। 100 फिटा रोड पर आज न्यू ब्रह्मपुरी कॉलोनी, मनोहरपुर समेत दर्जनों कॉलोनी के लोगों ने सड़क पर हुए जल भराव को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्रवासियों द्वारा नगर निगम के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा । 

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि न्यू ब्रह्मपुरी कॉलोनी, मनोहरपुर व इससे जुड़ी हुई लगभग 10 कालोनियां का सो फ़ीटे मार्ग पर नाले का पानी भरने से शहर से संपर्क कटा हुआ है। नगर निगम के नाले के जल की निकासी न होने के कारण सो फूटे पर पानी पांच फीट गहरा पानी भर रहा है। लगभग पांच फुट गहरे पानी में प्रतिदिन लोगों के वाहन फंसकर खराब हो रहे हैं और इसके अलावा बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। इसकी लगातार शिकायत नगर निगम को की जा रही है पहले नगर निगम द्वारा बरसात का बहाना बनाया जा रहा था लेकिन अब बरसात भी नहीं हो रही है। 

 उसके बावजूद भी नालों का पानी रिसकर सड़क में भर रहा है क्योकि इस नाले से आगे निकासी नही हो पा रही और पीछे लगातार नाले बनाकर इसमें पानी छोड़ा जा रहा है। अधिक पानी होने के कारण अब पानी कॉलोनियों में भी घुसने लगा है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जल्द से जल्द नाले की निकासी दिल्ली रोड पर की जाए। प्रदर्शनकारियों में अशोक सैनी,अभिजीत सैनी, भोपाल सैनी ,पवन कुमार, नरेंद्र कुमार, प्रमोद सैनी, एड अमरनाथ, खेमचन्द सैनी, कंवरपाल, विनोद सैनी, राकेश सैनी, रजत धीमान, मोहित कुमार, कंवरपाल, मोनू सैनी, नरेंद्र कुमार, एडवोकेट अमरनाथ, मोहित कुमार, निशु सैनी के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।