सहारनपुर। नगर निगम द्वारा आज महापौर व नगरायुक्त के निर्देशों के अनुपालन में बाबा लालदास बाड़ा व मानकमऊ स्थित छठ पूजा घाटों पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की। इसके तहत बाबालाल दास बाड़ा घाट पर साफ-सफाई व प्रकाश व्यवस्था के अलावा वस्त्र बदलने के लिए बनाये गए विशेष स्थल पर नयी मैट आदि बिछवाई गयी। इसी प्रकार मानकमऊ स्थित छठ पूजा घाट पर भी विशेष स्टेज व पंडाल आदि लगाकर उसे भव्य रुप से सजाया गया है।
छठ पूजा घाटों पर निगम ने की खास व्यवस्थाएं