कन्नौज में बड़ी धूमधाम से मनाई गई पटेल जी की जंयती

डी एम ने राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की दिलाई शपथ 

कन्नौज । जनपद में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गया l इस अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गाँधी सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की तथा उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलायी l 

उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सरदार वल्लभभाई पटेल जी को 'लौह पुरुष' के नाम से जाना जाता है क्योंकि उन्होंने भारत को एक साथ जोड़ने का महान काम किया। 

उन्होंने सैकड़ों रियासतों को एक साथ आने की प्रक्रिया को पूरा किया और भारतीय संघ की नींव रखी। सरदार पटेल जी ने स्वतंत्रता संग्राम के समय महात्मा गांधी के साथ मिलकर जनसंघटन को संगठित किया और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को मजबूत बनाया। उन्होंने हमारे देश को एकता और अखंडता के लिए अपनी जीवन की सारी शक्ति दी। 

आज, हमें सरदार पटेल जी के महान कार्यों को याद रखना चाहिए और उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। उनका संघर्ष और समर्पण हमें एक बनाने का संदेश देता है, चाहे हम जिस भी क्षेत्र में हों, हमें अपने देश के लिए एकजुट होने का संकल्प लेना चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय  सहित जनपद में धूमधाम से मनाई गई लौह पुरुष पटेल जी की जंयती ।