जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पर बैठक का हुआ आयोजन

सहारनपुर। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पर आज एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्तं पूर्व सैनिक समस्त स्टाफ आदि उपस्थित रहे। सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. गजेन्द्र कुमार एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी की अध्यक्षता मेंसैनिक बन्धु बैठक का आयोजन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभागार कक्ष में किया गया। बैठक में पूर्व सैनिकों व सैनिक आश्रितों को एक दूसरे से परिचय कराया गया तथा बैठक में भाग लेने के लिए सबका धन्यवाद दिया।

सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. गजेन्द्र कुमार एवं जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी  ने बैठक में उपस्थित सभी सैनिक बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए उनके सैन्य सेवा में किये गये कार्याे की सरहना की तथा वीर नारियों को सम्बोधित करते हुए वीर सैनिको के बलिदानों को याद किया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने विश्वास दिलाया कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, एवं जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समय बद्ध निस्तारण के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। 

बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्तं पूर्व सैनिक ना. सूबे. ऋषिपाल सिहं नायक जसवन्त सिहं, ना. सूबे. शतीश कुमार, सूबे0 बिजेन्द्र कुमार शर्मा, सिपाही प्रमीत सिहं, सिपाही त्रिलोक शर्मा, हव. आर एस वर्मा हव ऋषिपाल सिहं सार्जेन्ट रामकरणं, ना. रामपाल, हप. फूल सिहं, ना. ध्यान सिह, सूबे. डी के शर्मा, ब्लौक अध्यक्ष देवबन्द हव. बीर सिहं, सिपाही पवन सिहं, ना० बलदेव सिहं, नायक ओमबीर कैप्टन बी एस पुंडीर, हव. विनोद कुमार, ऑ. कैप्टन जसबीर सिहं ना. कृष्ण पाल सिहं, सूबे. प्रवीण कुमार, हव. राजेन्द्र सिहं, हव. संदेश कुमार सूबे. मेजर राजेन्द्र कुमार, श्रीमति रचना श्रीमति मिथलेश देवी, मधु शर्मा और पूर्व सैनिक तथा समस्त स्टाफ आदि उपस्थित थे।