वृंदावन में बंदरों के आतंक से राहत दिलाने के लिए किया सुंदरकांड पाठ, आंदोलन की तैयारी करेगी जनता

मथुरा। वृंदावन में बढ़ते बंदरों के आतंक से मुक्ति के लिए लूटेरिया हनुमान मंदिर में हनुमत आराधना मंडल व विश्व वैष्णव सेवा संघ ने सुंदरकांड का पाठ का पाठ किया गया। पंडित सुरेश चंद शर्मा रमेश चंद्र पुराणाचार्य डॉ मनोज मोहन शास्त्री आचार्य बद्रीश जी ने कहा कि बंदरों को पकड़ने का अभियान प्रशासन द्वारा चलाया गया परंतु उसे बंद करके प्रशासन ने नागरिकों को अंधविश्वास में रखा है। आचार्य आनंदबल्लभ गोस्वामी व योगेश द्विवेदी ने कहा कि हनुमान मंदिर में हनुमत आराधन मंडल द्वारा सुंदरकांड का पाठ प्रशासन को सीधी चेतावनी है। कि वह बंदरों के आतंक से राहत दिलाने हेतु सतत प्रयास करें अन्यथा की स्थिति में जन चेतना अभियान प्रारंभ कर आंदोलन करना पड़ेगा।

 इस दौरान मुकेश सारस्वत निगम,आचार्य मारुति नंदन वागीश,  विपीन बापू, अनिरुद्ध महाराज, पंडित बिहारी लाल, रसिक बिहारी शास्त्री, आचार्य यदुनन्दन, अवध किशोर व्यास, पंडित अमित भारद्वाज, प्रमोद गौतम, राजू द्विवेदी, साध्वी शांता माता, श्याम सुंदर बृजवासी, आचार्य शिवांश मिश्र, मुकेश मोहन आचार्य, राम निहोर द्विवेदी, स्वामी रामशरण शर्मा, स्वामी गिरिराज प्रसाद, धर्मवीर व्यास, शैलेश खंडेलवाल, विपिन त्रिपाठी, आचार्य बुद्धि प्रकाश शास्त्री, विपिन बापू, दिनेश शर्मा, संजय पंडित पाराशर, अखिलेश गौड, सुमंत कृष्ण शास्त्री, स्वामी सुबोधानंद महाराज, गौरव शर्मा ,पंडित सुरेश चंद्र शास्त्री, कपिल मिश्रा, पूरन पाल, किरण खंडेलवाल, ज्योति शर्मा आदि ने विचार प्रकट कर जिला प्रशासन व नगर निगम के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।