बांदा। जिला अस्पताल में भर्ती युवक की बुखार से मौत हो गई। वहीं, डेंगू के चार और मामले सामने आए हैं। चित्रकूट के ओरा पहाड़ी गांव निवासी दीपक (25) को वीरवार सुबह बुखार के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोपहर को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं तेज बुखार और डेंगू के लक्षण संबंधित 18 रोगी जिला अस्पताल पहुंचे।
डेंगू की आशंका पर उनकी पैथोलॉजी जांच कराई गई। इनमें शहर के कालूकुआं मोहल्ला निवासी रिकिल तिवारी (22), कटरा मोहल्ला निवासी क्रांति शुक्ला (20), स्वराज काॅलोनी निवासी प्रियांशी (22) व कारागार निवासी हनुमंता (18) को डेंगू की पुष्टि की गई। मरीजों और उनके तीमारदारों को मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी गई। ट्रामा सेंटर के सभी 22 बेड फुल रहे।