प्रधान ने चकमर्क को जेसीबी मशीन से खोदवा कर किया नाले में तब्दील

मार्टिनगंज आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को प्राथना पत्र सौंपते हुए बताया की हमारे ग्राम सभा छीत्तेपुर गाटा संख्या 411 सरकारी अभिलेख में चकमार्ग दर्ज है जिससे सैकड़ों ग्रामीण प्रतिदिन अपने खेती बारी कार्य हेतु आते जाते है जिसपर ग्राम प्रधान ने मनमानी ढंग से चकमार्ग को जेसीबी मशीन खोदवा कर नाला बनवा दिया।

जिससे ग्रामीणों को आने जाने काफ़ी मशक्कत करना पड़ता है वहीं स्थानीय निवासी समाजसेवी अतीक अहमद व अन्य लोगों ने कहा की ग्राम प्रधान काफी भ्रष्ट किस्म का है जो चकारोड़ की मिट्टी जेसीबी मशीन से निकलवा कर बेच दिया और मनरेगा के तहत फर्जी तरह से सरकारी धन  भुगतान भी करवा लिया।जिसकी शिकायत पूर्व में भी संबंधित अधिकारियों से की गई परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई जबकि चकमार्ग नंबर पर नाला आज भी जस के तस पड़ा है।