करम्मर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 356 मरीजो का जाँच हुआ

ब्यूरो / बांसडीह (बलिया) : शांति अस्पताल सर्जिकल सेंटर मझौली बलिया के तत्वाधान में संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र के ग्राम पंचायत करम्बर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग, बाळरोग,जनरल सर्जिकल आदि प्रतिष्ठित डॉक्टरों ने 356 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया तथा निशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन समजासेवी अजय कुमार सिंह लड्डू ने किया। श्री सिंह ने कहा कि यह पहल शानदार है। प्रतिष्ठित चिकित्सक मरीजों निःशुल्क को देख रहे हैं। महंगी दवाइयां भी दी जा रही हैं। वास्तव में यही जनकल्याण है। 

स्वास्थ्य शिविर का लाभ बड़ी संख्या में लोगों ने लिया है। डॉक्टरों के मुताबिक अधिकांश मरीज वायरल फीवर, टॉयफायड, शुगर, उच्च रक्तचाप, दमा, आंखों की बीमारियों से पीड़ित मिले हैं। कई ऐसे मरीज भी मिले, जिन्हें आंखों के ऑपरेशन की सलाह दी गई । डॉ. स्वेता सिंह,डॉ. विवेक,डॉ. मंजू,डॉ. अनिल,डॉ. संदीप,डॉ. उतकर्ष,डॉ. मनीष,डॉ. दिव्य रंजन ने मरीजों की जांच करते हुए उन्हें उचित सलाह भी दी। 

शिविर के आयोजक बासुदेव सिंह, सोनू सिंह, ग्राम प्रधान भरत यादव, छात्र नेता आदित्य प्रकाश सिंह, प्रकाश सिंह मौजूद रहे। शिविर को लेकर मन में सवाल था कि निशुल्क दवा मिलेगी या रुपये लगेंगे। लेकिन इस शिविर में सुझाव और दवा दोनों मुफ्त मिली। यह प्रयास सराहनीय है। ऐसे शिविर अगर लगते रहे तो लोगों को अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। -अनुज सिंह, मरीज