श्री कृष्ण जन्मभूमि केस में 10 नवंबर को होगी सुनवाई

मथुरा। श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया कि वह सोमवार को नंगे पैर सुप्रीम कोर्ट गए हैं।सुप्रीम कोर्ट में अब अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी पिछली डेट पर सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्रार इलाहाबाद को सभी पत्रावलियों के साथ तलब किया था लेकिन रजिस्टर इलाहाबाद के प्रतिनिधि ने दो दिन पहले ही पत्रावली जमा की हैं जिनकी समीक्षा अभी सुप्रीम कोर्ट नहीं कर पाया है।  

वह पत्रावली अभी रिकॉर्ड में भी नहीं चढ़ी हैं। दिनेश शर्मा ने कोर्ट में सुनवाई देखी उन्होंने बताया कि हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ताओं के मध्य में कोई बहस नहीं हो सकी पत्रावली  लेट होने के कारण सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो सकी। वह 10 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट नंगे पैर ही आएंगे।

इस मौके पर एडवोकेट कमलेश मौर्य ,एडवोकेट ज्योति सिंह,श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय महासचिव विजय सोमानी ,राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, एडवोकेट महेंद्र प्रताप ,आशीष पांडे, मंगल पांडे, रामवीर सिंह तेज प्रताप आदि उपस्थित रहे।