World Cup 2023: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने चुनी अपनी ड्रीम वनडे टीम

नई दिल्ली: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अपनी फाइव-ए-साइड वनडे ड्रीम चुनी है. मतलब टीम में पांच खिलाड़ी. बटलर की इस ड्रीम टीम में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी जगह बना सका और यह खिलाड़ी विराट कोहली नहीं हीं हैं, जो खासी हैरानी की बात है. जब बल्लेबाजों की बात आती है, तो बटलर ने क्विंटन डि कॉक, भारत के कप्तान रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल को चुना है. बॉलिंग डिपार्टमेंट में उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी पेसर एनरिच नॉर्किया और इंग्लैंड के आदिल राशिद को टीम में जगह दी है. चलिए इन 5 खिलाड़ियो के बारे में अहम बातें जान लीजिए. 

आदिल ने वनडे में 5.67 के इकॉनमी रन-रेट के साथ 184 विकेट लिए हैं. वहीं, उनके विश्व कप के 11 विकेट 5.71 के इकॉनमी रन-रेट के साथ आए हैं. आदिल जो हैं, वह बटलर का पहला चयन रहे. और इस खिलाड़ी की भूमिका खासी अहम मानी जा रही है. साल 2019 विश्व कप में खेले गए पहले मेगा संस्करण में आदिल ने 11 विकेट लिए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में उनका इकॉनमी-रेट पांच से नीचे था. पिछले 10 मैचों में आदिल 22 विकट ले चुके हैं. हर 23 गेंदों के बाद उन्हें एक विकेट मिल रहा है.

दक्षिण अफ्रीका का यह विकेटकीपर-ओपनर दिन विशेष पर मैच छीनने की ताकत रखता है. अब तक  वह 44.75 के औसत और 95.75 के स्ट्रा-रेट से 6178 रन बना चुके हैं.  विश्व कप मे 450 रन 30.00 के औसत से आए हैं. विश्व कप के बाद क्विंटन का वनडे करयिर करीब-करीब खत्म जाएगा. वनडे में उनका स्ट्रा-रेट लगभग सौ का है. और नई गेंद का सामना करने को देखते हुए इसे अच्छा माना जाएगा. शीर्षक्रम में क्विंटन बहुत ही आक्रामक होकर खेलते हैं. 2029 World Cup में उन्होंने तीन अर्द्धशतक जड़े थे. 

भारतीय कप्तान दुनिया के शीर्ष वनडे बल्लेबाजों में से एक हैं. और 10,231 रन, 48.69 का औस और 90.26 का स्ट्राइक-रेट उनके बारे में सबकुछ बयां करने के लिए काफी है. रोहित ने World Cup में 978 रन 65.29 के औसत और 95.97 के स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं. फैंस के जहन में अभी भी रोहित की 2019 विश्व कप की यादें ताजा हैं.  इस संस्करण में उन्होंने 5 शतक बनाए थे. इसमें से तीन इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ लगातार मैचों में थे. वहीं, 2015 में भी रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 137 रनों के अलावा दो अर्द्धशतक भी बनाए थे. रोहित 648 रन बनाकर टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहे. 

ग्लेन मैक्सवेल कमाल हैं. और उन्होंने 33.88 के औसत और 124.82 के स्ट्राइक-रटे से 3490 रन बनाए हैं. औसत और स्ट्राइक-रेट विरोधाभासी हैं, लेकिन स्ट्राइकरेट ऐसी बात है, जो दिन विशेष पर बड़े-बड़े बॉलरों का पसीना छुडा़ देता है. यही वजह कि बटलर ने मैक्सी को चुना है. World Cup में मैक्सवेल ने 38.53 के औसत और 169.25 के स्ट्राइक-रेट से 501 रन बनाए हैं. उपयोगी बॉलर भी हैं और 5.56 के इकॉनमी रनरेट से 60 विकेट भी ले चुके हैं. विश्व कप में 5.89 के इकॉनमी से 6 विकेट लिए हैं. साल 2019 के संस्करण में ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन 2015 में श्रीलंका के खइलाफ 53 गेंदों पर 102 रन बनाकर लंकाई बॉलरों को दिन में  तारे दिखा दिए, तो अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार अर्द्धशतक जड़े.

यह दक्षिण अफ्रीकी पेसर कमाल का है. उन्होंने 5.85 के इकॉनमी-रेट से 36 विकेट चटकाए हैं. बटलर के लिए नॉर्किया बड़ा  सिरदर्द साबित हुए हैं. कई वह इस पेसर के खिलाफ मुश्किलों में रहे हैं. बटलर नॉर्किया के खिलाफ खेलीं 15 गेंदों पर 19 ही रन बना सके हैं. साल 2019 संस्करण में हाथ की चोट के कारण वह बाहर हो गए थे. 2023 उनका पहला विस्व कप होना था, लेकिन फिर से चोट के कारण वह बाहर हो गए.