नई दिल्ली : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 8 अक्टूबर को अपने विश्व कप अभियान का आगाज करेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से विश्व कप की शुरुआत होनी है. भारत में इस बार पूरी तरह से विश्व कप का आयोजन हो रहा है और टीम इंडिया ने बीते कुछ समय में वनडे में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके हिसाब से दिग्गज टीम इंडिया को खिताब का प्रवल दावेदार मान रहे हैं. वहीं इस विश्व कप के दौरान रोहित शर्मा की कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ सकते हैं.
वनडे विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर अभी संयुक्त रुप से पहले पायदान पर हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने विश्व कप में 6-6 शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों की 44 पारियों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्द्धशतक और 6 शतक आए हैं. बात अगर रोहित शर्मा की करें तो उन्होंने 17 मुकाबलों में 65.20 की औसत से 978 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्द्धशतक और 6 शतक आए हैं. रोहित शर्मा अगर मेगा टूर्नामेंट में एक शतक लगा लेते हैं तो वह सभी दिग्गजों को पछाड़ कर विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. लिस्ट में दूसरे स्थान पर संगाकार और पोंटिंग है, जिन्होंने 5-5 शतक लगाए हैं. वहीं डेविड वॉर्नर के नाम चार शतक हैं.
रोहित शर्मा ने विश्व कप में 9 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है. और वो इस लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं. वनडे विश्व कप में सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 21 बार ऐसा किया है. जबकि लिस्ट में दूसरे स्थान पर शाकिब अल हसन ने जिन्होंने 12 बार ऐसा किया है. रोहित अगर एक बार और 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलते हैं तो वह वनडे विश्व कप में 10 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
वनडे विश्व कप में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं. क्रिस गेल ने 35 मुकाबलों की 34 पारियों में 49 छक्के जड़े हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा 12वें स्थान पर हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा से आगे भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने जहां 27 छक्के जड़े हैं तो गांगुली ने 25 छक्के जडे हैं. रोहित शर्मा के नाम विश्व कप में 25 छक्के हैं. रोहित शर्मा को सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ने के लिए केवल 4 और छक्कों की जरुरत है.
सचिन तेंदुलकर विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2278 रन बनाए हैं. इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 26 मैचों में 1030 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा को वनडे विश्व कप में 1000 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए केवल 22 रनों की जरुरत है. रोहित जिस फॉर्म में है, उससे कहा जा सकता है कि वो विश्व कप में सबसे अधिक रनों के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़कर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ सकते हैं.