WC Points Table :नीदरलैंड ने बारिश से प्रभावित मैच में 38 रन से जीतकर दो अंक हासिल किए, लगाई एक स्थान की छलांग

विश्व कप के 15वें मैच में बड़ा उलटफेर हुआ। धर्मशाला में मंगलवार (17 अक्टूबर) को नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया। अफ्रीकी टीम की टूर्नामेंट के इस संस्करण में यह पहली हार है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका को इस हार की उम्मीद नहीं थी। उसने पिछले दो मैच बड़े अंतर से जीते थे। नीदरलैंड के खिलाफ मिली हार ने उसे चौंका दिया। इसका नुकसान भी तेम्बा बावुमा की टीम को उठाना पड़ा है।

मैच से पहले अफ्रीकी टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर थी। उसका नेट रनरेट +2.360 था। हालांकि, हार के बाद भी वह तीसरे क्रम पर ही है, लेकिन नेट रनरेट में टीम को बड़ा नुकसान हुआ। उसका नेट रनरेट अब +1.385 हो गया है। दूसरी ओर, नीदरलैंड ने टूर्नामेंट अपना खाता खोल लिया। उसे पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। नीदरलैंड की टीम अब अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर नहीं है।

नीदरलैंड ने बारिश से प्रभावित मैच में 38 रन से जीतकर दो अंक हासिल कर लिए। वह अब 10वें से नौवें स्थान पर पहुंच गया है। इस विश्व कप में 10 में से नौ टीमों ने कम से कम से एक मैच में जीत हासिल कर ली है। 1996 विश्व कप की चैंपियन श्रीलंका ही इकलौती ऐसी टीम है जिसके शून्य अंक है। उसे तीनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है। नीदरलैंड की जीत के बाद वह 10वें पायदान पर आ गया।

इस बार विश्व कप 10 टीमों के बीच राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है। लीग राउंड में एक टीम बाकी नौ टीमों से भिड़ेगी और अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। 2019 में भी इसी फॉर्मेट में विश्व कप खेला गया था और तब भारत अंक तालिका में शीर्ष पर रहा था। भारत ने सात मैच जीते थे। अंतिम चार में क्वालिफाई करने के लिए किसी टीम को कम से कम छह या सात मैचों में जीत हासिल करने की जरूरत होगी।

रोहित शर्मा की भारतीय टीम फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसने अभी तक तीन में से तीनों मुकाबले जीते हैं। पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से, दूसरे मैच में अफगानिस्तान को आठ विकेट से और तीसरे मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। भारत के फिलहाल तीन मैचों में छह अंक हैं और उसका नेट रन रेट +1.821 है। इस विश्व कप में अभी तक दो ही टीमें ऐसी हैं, जिसने अभी तक कोई मैच नहीं गंवाया है। भारत के अलावा न्यूजीलैंड की टीम कोई मैच नहीं हारी है।

बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ और दोनों पारियों से सात-सात ओवर की कटौती हुई। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। नीदरलैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं थी। 82 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद कप्तान एडवर्ड्स ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारियां की और अपनी टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। नीदरलैंड के लिए कप्तान चार्ल्स एडवर्ड्स ने नाबाद 78 रन बनाए। वन डर मर्वे ने 29 और आर्यन दत्त ने नौ गेंद में 23 रन बनाए। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, मार्को यानसेन और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए। गेराल्ड कोट्जी और केशव महाराज को एक-एक विकेट मिला। 246 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। 36 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। डिकॉक 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बावुमा 16 रन के निजी स्कोर पर चलते बने।

 मार्करम एक और डुसेन चार रन बनाकर आउट हुए। क्लासेन और मिलर ने पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी कर थोड़ी उम्मीदें जगाई, लेकिन क्लासेन के आउट होने के बाद मिलर अकेले पड़ गए। यानसेन नौ रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मिलर भी 43 रन के निजी स्कोर पर चलते बने और दक्षिण अफ्रीका की हार तय हो गई। कोट्जे 22 रन बनाकर आउट हुए। रबाडा ने नौ रन बनाए। अंत में केशव महाराज और लुंगी एनगिडी ने टीम का स्कोर 207 रन तक ही पहुंचा सके और टीम 38 रन से मैच हार गई।