UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 के लिए जल्द कर लें आवेदन, कल बंद होगी एप्लीकेशन विंडो

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की ओर से फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन नहीं किया है और इसमें शामिल होना चाहते हैं वे तुरंत ही यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भर लें। कल के बाद विभाग की ओर से एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।

UPSSSC Recruitment 2023: भर्ती में भाग लेने के लिए पीईटी है अनिवार्य

उत्तर प्रदेश वन रक्षक एवं वन्य जीव रक्षक भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों ने यूपीएसएसएससी पीईटी 2022 परीक्षा में अनिवार्य रूप से भाग लिया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो।

इसके अलावा अभ्यर्थी की 1 जुलाई 2023 के अनुसार न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन

यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2023 में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

वेबसाइट के होम पेज पर आपको यूपीएसएसएससी फॉरेस्ट रेंजर भर्ती 2023 पर क्लिक करना होगा।

अब एक नए पेज पर आपको Apply बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको मांगी गयी सभी जानकारी सही-सही भरनी है।

अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकाल लेना है।