Territorial Army Recruitment 2023: प्रादेशिक सेना में अधिकारी बनने का मौका, जाने आयु-सीमा और शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क

Territorial Army Officers Recruitment 2023: टेरिटोरियल आर्मी में अधिकारी पदों पर भर्ती होने जा रही है। इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 23 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी। आवेदन और फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर 2023 तक है।

Army Recruitment 2023 आयु-सीमा

टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है। प्रादेशिक सेना भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

Territorial Army Recruitment 2023 शैक्षणिक योग्यता

प्रादेशिक सेना में अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

Territorial Army Officers आवेदन शुल्क

टेरिटोरियल आर्मी में अधिकारी पदों पर भर्ती के लिए फॉर्म भरते समय सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 500 रुपये और एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को भी 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से करना होगा।

Territorial Army रिक्तियों का विवरण

प्रादेशिक सेना में कुल 19 पदों पर भर्ती की जानी है। इसमें 18 पद पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं, जबकि 01 पद महिला उम्मीदवार के लिए है।