SA vs BAN: बल्‍लेबाज महमूदुल्‍लाह ने जमाया तीसरा शतक, खास रिकॉर्ड बनाते हुए शाकिब अल हसन को छोड़ा पीछे

नई दिल्‍ली। बांग्‍लादेश के मिडिल ऑर्डर के अनुभवी बल्‍लेबाज महमूदुल्‍लाह ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाकर कई रिकॉर्ड्स बनाए। मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए वर्ल्‍ड कप 2023 के 23वें मैच में महमूदुल्‍लाह ने 111 गेंदों में 11 चौके और चार छक्‍के की मदद से 111 रन बनाए। याद दिला दें कि दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डी कॉक (174) और हेनरिच क्‍लासेन (90) की तूफानी पारियों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 382 रन बनाए। जवाब में बांग्‍लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हुई। बांग्‍लादेश की तरफ से केवल महमूदुल्‍लाह की प्रोटियाज गेंदबाजों का डटकर मुकाबला कर सके।

महमूदुल्‍लाह बने नंबर-1

महमूदुल्‍लाह ने शतकीय पारी जमाकर एक खास रिकॉर्ड बनाया। महमूदुल्‍लाह ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जमाया जबकि वनडे वर्ल्‍ड कप में तीसरा शतक जमाया। महमूदुल्‍लाह वनडे वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा शतक जमाने वाले बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज बन गए हैं। महमूदुल्‍लाह ने कप्‍तान शाकिब अल हसन को इस मामले में पीछे छोड़ा।

बांग्‍लादेश की तरफ से वनडे वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा शतक

3 - महमूदुल्‍लाह

2 - शाकिब अल हसन

1 - मुश्फिकुर रहीम

सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर

महमूदुल्‍लाह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 111 रन बनाए। यह वनडे वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेश की तरफ से चौथा सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर है। वैसे, वर्ल्‍ड कप में सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर का रिकॉर्ड महमूदुल्‍लाह के नाम ही दर्ज है। उन्‍होंने 2015 वर्ल्‍ड कप में हैमिल्‍टन में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 128 रन बनाए थे।

वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेश की तरफ से सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर

128* - महमूदुल्‍लाह बनाम न्‍यूजीलैंड, हैमिल्‍टन, 2015

124* - शाकिब अल हसन बनाम वेस्‍टइंडीज, टॉटन, 2019

121 - शाकिब अल हसन बनाम इंग्‍लैंड, कार्डिफ, 2019

111 - महमूदुल्‍लाह बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुंबई, वानखेड़े स्‍टेडियम, 2023

एबी डीविलियर्स की कर डाली बराबरी

महमूदुल्‍लाह ने वर्ल्‍ड कप में नंबर-4 या नीचे आकर सबसे ज्‍यादा शतक जमाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्‍तान एबी डीविलियर्स की बराबरी कर ली। डीविलियर्स ने नंबर-4 या नीचे आकर वर्ल्‍ड कप में तीसरा शतक जमाया। यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान महेला जयवर्धने के नाम दर्ज है, जिन्‍होंने चार शतक जमाए हैं।

नंबर-4 या नीचे सबसे ज्‍यादा वर्ल्‍ड कप शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज

4 - महेला जयवर्धने

3 - एबी डीविलियर्स

3 - महमूदुल्‍लाह

सबसे ज्‍यादा सिक्‍स

महमूदुल्‍लाह बांग्‍लादेश के लिए वर्ल्‍ड कप मैच में एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्‍होंने लिटन दास की बराबरी की। महमूदुल्‍लाह ने अपनी पारी का चौथा जड़कर यह मुकाम हासिल किया।

वर्ल्‍ड कप में बांग्‍लादेश की तरफ से एक पारी में सबसे ज्‍यादा सिक्‍स जमाने वाले बल्‍लेबाज

4 - महमूदुल्‍लाह बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुंबई, 2023

4 - लिटन दास बनाम वेस्‍टइंडीज, टॉटन, 2019

3 - महमूदुल्‍लाह बनाम न्‍यूजीलैंड, हैमिल्‍टन, 2015

3 - महमूदुल्‍लाह बनाम ऑस्‍ट्रेलिया, नॉटिंघम, 2019

3 - महमूदुल्‍लाह बनाम भारत, पुणे, 2023

3 - तानजिद हसन बनाम भारत, पुणे, 2023

बटलर से आगे महमूदुल्‍लाह

महमूदुल्‍लाह ने वर्ल्‍ड कप में नंबर-6 या नीचे आकर लक्ष्‍य का पीछा करते समय शतक जमाकर दूसरा सबसे बड़ा स्‍कोर बनाया। रन चेज में शतक जमाकर सबसे बड़ा स्‍कोर बनाने का रिकॉर्ड आयरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन के नाम दर्ज है। ब्रायन ने 2011 में इंग्‍लैंड के खिलाफ बेंगलुरु में 113 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी।

वर्ल्‍ड कप में रन चेज के समय नंबर-6 या नीचे आकर सबसे बड़ी शतकीय पारी

113 - केविन ओ ब्रायन (आयरलैंड) बनाम इंग्‍लैंड, बेंगलुरु, 2011

111 - महमूदुल्‍लाह (बांग्‍लादेश) बनाम दक्षिण अफ्रीका, मुंबई वानखेड़े स्‍टेडियम, 2023

103 - जोस बटलर (इंग्‍लैंड) बनाम पाकिस्‍तान, नॉटिंघम, 2019

101 - कार्लोस ब्रेथवेट (वेस्‍टइंडीज) बनाम न्‍यूजीलैंड, मैनचेस्‍टर, 2019