PGCIL ने फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

PGCIL Field Supervisor Recruitment 2023: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती निकाली है। यह पद संविदा के आधार पर निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस वैकेंसी के लिए, जो भी कैंडिडेट्स अप्लाई करना चाहते हैं, वे फटाफट ऐसा कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पीजीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.powergrid.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर यह नियुक्तियां सिविल और इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट में की जाएगी। कुल 20 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें फील्ड सुपरवाइजर इलेक्ट्रिकल के 18 और फील्ड सुपरवाइजर सिविल के 2 पदों पर भर्ती की जाएंगी। 

इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, 2023 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए अंतिम तिथि का विशेष तौर पर ध्यान रखें। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। 

पीजीसीआईएल फील्ड सुपरवाइजर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

पीजीसीआईएल फील्ड सुपरवाइजर भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.powergrid.in/job-opportunities/north-eastern-region-recruitment पर जाएं। इसके बाद, करियर सेक्शन पर क्लिक करें। अब अब नौकरी के अवसरों पर क्लिक करें और ओपनिंग्स पर क्लिक करें। अब रीजनल ओपनिंग सेक्शन ढूंढें और उस पर क्लिक करें। 

इसके बाद, नॉर्थ ईस्ट रीजनल रिक्रूटमेंट देखें। अब विज्ञापन के नीचे 'रजिस्टर/लॉगिन और आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें। अब सभी आवश्यक क्रेडेंशियल भरकर पंजीकरण करें और आवेदन करें। अब सबमिट बटन पर क्लिक करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।