NZ vs AFG: हार के बाद निराश अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने कहा- हमारी फील्डिंग बहुत खराब रही

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत का चौका लगाया है। चेन्नई में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से शिकस्त दी। हार के बाद निराश अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने कहा कि हमारी फील्डिंग बहुत खराब रही। शहीदी ने कहा कि पिच धीमी लग रही थी, इसलिए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

बात करें मैच की तो न्यूजीलैंड की शुरुआत ठीक नहीं रही। 34 के स्कोर पर ही डेवोन कॉनवे का विकेट गंवा दिया। विल यांग और रचिन रवींद्र ने टीम को संभाला और स्कोर को 100 के पार ले गए। यांग ने 54 रन की पारी खेली। वहीं, रवींद्र 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान लेथम ने 68 रन की पारी खेली। वहीं, फिलिप्स ने 71 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने कुल 288 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 139 रन बनाए। सबसे ज्यादा रहमत शाह ने 36 रन की पारी खेली। अजमतउल्लाह ओमरजाई ने 27 रन का योगदान दिया। इकराम 19 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। इनके अलावा कोई भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाया। मिचेल सैंनटर और लॉकी फर्ग्यूसन को तीन-तीन विकेट मिले।