Ind vs Aus: भारत ने वापसी करते हुए मैच को जीता, सभी का दिल हुआ बाग-बाग, वसीम जाफर ने जीत के पहलुओं को किया बयां

नई दिल्ली: जारी World Cup 2023 में जिस अंदाज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर मेगा इवेंट में रविवार को आगाज किया, उसने सभी का दिल जीत लिया. शुरुआती चिंता के पलों के बाद जिस अंदाज में भारत ने वापसी करते हुए मैच को जीता, उससे सभी का दिल बाग-बाग हो गया. सितारे बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी निभाकर अपने काम को बहुत ही बखूबी तरीके से अंजाम दिया.

बहरहाल, मिल रही वाहवाही के बीच पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने जीत के विशेष पहलुओं को बयां किया है. जाफर ने ट्वीट करते हुए कहा, "दबाव तब बड़ा नहीं होता, जब आप विश्व कप में ऊर्जावान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन रन पर दो विकेट गंवा देते हैं. 

बड़ी बात यहां से दबाव को सोखना, टीम को वापसी कराना और फिर मैच जीतना बहुत ही खास बात है. यह एक बहुत ही यादगार साझेदारी रही. वेल प्लेड." जाफर के इस स्पेशल कमेंट पर फैंस ने भी खासी प्रतिक्रिया दी है गजबे रचनात्मकता है .