IND vs AFG: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में विराट कोहली और नवीन पर होंगी फैंस की नजरें

ICC Cricket World Cup India vs Afghanistan: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम जब दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो फैंस की नजरें इस बात पर भी होंगी कि विराट कोहली और नवीन उल हक किस तरह से एक दूसरे के खिलाफ रिएक्शन देते हैं. विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच आईपीएल 2023 में गंभीर झड़प देखने को मिली थी और इस मामले ने काफी तूल भी पकड़ा था.

 इस घटना के बाद पहली बार ऐसा होगा कि जब दोनों खिलाड़ी एक बार फिर एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. बता दें, विश्व कप 2023 का 9वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है और इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होने की संभावना है. विराट कोहली की जगह तय है तो नवीन को भी मौका मिलेगा.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आमतौर पर हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं. विश्व कप 2023 का 8वां मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इसी मैदान पर खेला गया था और यह मैच भी हाई स्कोरिंग रहा. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अभी तक 27 वनडे हुए हैं और इस दौरान यहां का औसत स्कोर 237 का रहा है. दिल्ली की पिच वैसे तो बल्लेबाजों और स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होती है.

अरुण जेटली स्टेडियम में विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था और इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर रिकॉर्ड 428 रन बनाए थे. इस मुकाबले में कुल 700 से अधिक रन बने थे. ग्राउंड छोटा होने के चलते दिल्ली में चौकों और छक्कों की बरसात होती है. ऐसे में संभव है कि भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान दिल्ली में रनों की बरसात हो.  बात अगर रिकॉर्ड की करें तो

दिल्ली में भारत का रिकॉर्ड भी अच्छा है. दिल्ली में भारत ने 21 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 मुकाबले जीते हैं, जबकि 7 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

दिल्ली में ऐसे हैं विराट कोहली के आंकड़े

दिल्ली का अरुण जेटली स्टेडियम विराट कोहली का होम ग्राउंड हैं और ऐसे में वो इस ग्राउंड से अच्छी तरह परिचित हैं. दूसरी तरफ विराट कोहली शानदार फॉर्म में भी है. ऐसे में विराट के बल्ले से एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है. विराट ने अरुण जेटली स्टेडियम में 7 मैचों की 6 पारियों में 222 रन बनाए हैं. दिल्ली में  विराट कोहली के नाम एक शतक और एक अर्द्धशतक भी हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी.