EMRS भर्ती परीक्षा के लिए आज जारी हो सकते हैं एडमिट कार्ड, इस तरीके से कर सकेंगे डाउनलोड

EMRS Admit Card 2023: एकलव्य मॉडल स्कूलों में टीजीटी, पीजीटी और हॉस्टल वार्डन के 6329 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा का आयोजन 7, 8 और 9 अक्टूबर 2023 को निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर किया जायेगा। इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आज जारी किये जा सकते हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से ईएमआरएस की ऑफिशियल वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर जारी किये जाएंगे जहां से आप मांगी गयी डिटेल्स भरकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

EMRS Recruitment 2023: ईएमआरएस एडमिट कार्ड इस तरीके से कर सकेंगे डाउनलोड

ईएमआरएस टीजीटी, पीजीटी और हॉस्टल वार्डन भर्ती 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड जारी होने पर लिंक एक्टिव हो जायेगा उस पर क्लिक करें।

अब एक नए पेज पर आपको मांगी गयी डिटेल्स (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करें।

इसके बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

EMRS Recruitment Exam 2023: परीक्षा पैटर्न

इस भर्ती के अंतर्गत टीचिंग स्टाफ पदों के लिए एग्जाम देने वाले उम्मीदवारों को 180 मिनट और नॉन टीचिंग पदों के लिए परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को 150 मिनट का समय प्रदान किया जाएगा। परीक्षा में प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उम्मीदवारों को एक अंक प्रदान किया जायेगा। इस भर्ती के लिए माइनस मार्किंग का प्रावधान भी है, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा सेंटर का नाम उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी दर्ज होगा।

इस भर्ती के माध्यम कुल 6329 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से टीजीटी के 5660 पदों पर, हॉस्टल वार्डन मेल के 335 और हॉस्टल वार्डन फीमेल के 334 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।