शारदीय नवरात्रा का घट स्थापना के साथ नवरात्रा का आगाज

कुलदेवी श्री संच्चियाय माता मन्दिर में होगी नौ दिन माता की आराधना

बाड़मेर । बाड़मेर-अहमदाबाद रोड़ पर स्थित कुलदेवी श्री संच्चियाय माता मन्दिर में शारदीय नवरात्रा का कार्यक्रम का आगाज आज रविवार को घट स्थापना के साथ नौ दिन बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया जायेगा। मालू भाईपा समाज संस्थान के अध्यक्ष मांगीलाल मालू सूरत व सचिव इजि. दिलीप जैन ने बताया कि नवरात्रि के महापर्व में शक्ति की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्रि आसोज माह की प्रतिपदा तिथि रविवार आज से शुरू होगा।

 15 अक्टूबर 2023 से 22 अक्टूबर 2023 तक मालू भाईपा समाज संस्थान द्वारा निर्मित कुलदेवी श्री संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा में मां संच्चियाय की आराधना की जाएगी। पुजारी मुकेश भाई दवे ने बताया कि मां दुर्गा शक्ति साधना के लिए नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा के लिए बहुत शुभ और फलदायी माने जाते है। पहले दिन कलश स्थापना कर मां दुर्गा का आव्हान किया जाता है। 

इस दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। इस साल मां दुर्गा का आगमन बेहद शुभ संयोग में हो रहा है। शारदीय नवरात्रि घटस्थापना मुहूर्त कलश स्थापना प्रातः 09.31 बजे लाभ मुर्हुत में किया जायेगा। मालू भाईपा समाज के कोषाध्यक्ष पारसमल मालू कवास व ट्रस्टी नेमीचन्द मालू ने बताया कि कुलदेवी श्री संच्चियाय माता मन्दिर कुर्जा में नौ दिन माता की आराधना की जायेगी और माता के मन्दिर को भव्य रोशनी व फूलों से सजाया गया है। नवरात्रा में प्रतिदिन भक्ति, आरती के साथ लाभार्थी परिवारों द्वारा प्रभावना का आयोजन किया गया है।