स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक मासूम चढ़ गया मौत की बलि

आकाश कुमार

मासूम के साथ हुए हादसे के बाद दहल गया अभिभावकों का दिल

बच्चे को मृत देख रोते बिलखते रह गए परिजन

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर में शहर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले रियाज कॉलोनी में संचालित हो रहे सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज के 5 वर्षीय एलजी के छात्र सार्थक गुप्ता की दिन शुक्रवार को स्कूली बस की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। परिजनों तथा छेत्रिय वासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक की लापरवाही के चलते एक मासूम मौत कि बलि चढ़ गया। 

उन्होंने कहा कि बस ड्राइवर लापरवाही से बस चलाया करता था स्थानीय लोगों ने कई बार उसको समझाया की गाड़ी आराम से चलाया करो यहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ने आते हैं किंतु बस ड्राइवर अपनी आदत से बाज नहीं आया जिस बात की शिकायत स्थानियों द्वारा उपरोक्त स्कूल के प्रबंधक से की गई थी किंतु इस बात को स्कूल के प्रबंधक द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया। मालूम रहे कि शहर कोतवाली के अंतर्गत दक्षिणी गौतम नगर में रहने वाले चंद्रभान गुप्ता का पुत्र सार्थक गुप्ता छुट्टी के बाद स्कूल के बाहर रिक्शे पर बैठने जा रहा था तभी पीछे से आ रही सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज की स्कूली बस ने 5 वर्षीय मासूम को कुचल दिया और मासूम दर्दनाक हादसे का शिकार हो गया। 

हैरत की बात तो यह है कि माता-पिता बच्चों को अच्छी शिक्षा व सुरक्षा देने हेतु भारी भरकम शुल्क स्कूलों में जमा कर अपने बच्चों को पढ़ाते हैं किंतु उसके बावजूद स्कूल के स्टाफ की लापरवाही के चलते घटित घटना में एक घर का चिराग हमेशा के लिए बुझ गया। उपरोक्त घटित घटना ने अभिभावकों को यह एहसास करवा दिया है कि सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज जैसे स्कूलों में भी उनका बच्चा सुरक्षित नहीं है।