बच्चो को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे मे कराया जागरुक

अमेठी। विज्ञान वह व्यवस्थित ज्ञान व विद्या है जो विचार अवलोकन अध्ययन और प्रयोग से मिलती है जो किसी अध्ययन के विषय की प्रकृति या सिद्वान्त को जानने के लिए किए जाते है ज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित विज्ञान और प्रौद्योगिकी की जागरुकता कार्यक्रम करने का कार्य संस्था अधत फाउंडेशन को प्राप्त हुआ।

बच्चो ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के बारे मे जानकारी प्राप्त की और संस्था के द्वारा आयोजित गतिविधियो विज्ञान स्वचलित माॅडल,तर्क वितर्क ,निबन्ध लेखक चार्ट पेपर गतिविधि आदि मे प्रतियोगिता कार्यक्रम मे बच्चो ने प्रतिभाग किया और सफल हुए प्रतिभागियो को संस्था के द्वारा प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किए गए।यह कार्यक्रम ए0एच0 इंटर काॅलेज,जगदीशपुर,अमेठी मे सम्पन्न कराया और इस कार्यक्रम मे लगभग 230 विद्यार्थी,प्रधानाचार्य,अध्यापक,संस्था के पदाधिकारी व टीम मौजूद रहे।