डीआरएम को सौंपा ज्ञापन

10 अक्टूबर से आमरण अनशन की चेतावनी

गहमर रेल ठहराव समिति तथा भू०पू०सैनिक संगठन के धरने का 7वां दिन

गाजीपुर। गहमर स्थानीय रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल से इस्लामपुर दिल्ली मगध एक्सप्रेस, जयनगर आनंद बिहार गरीब रथ एक्सप्रेस एवं कामाख्या भगत की कोठी एक्सप्रेस के खत्म हुए ठहराव को पुनः शुरू करने के लिए गहमर रेल ठहराव समीति व भूतपूर्व सैनिक संगठन ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया जो आज शनिवार को 7वें दिन भी जारी रहा। जिसमें रविवार को होने वाले पिंडदान, मुडंन एवं भोज की रूपरेखा तय की गई।

इस अवसर पर भूतपुर्व सैनिक सेवा समिति के संयोजक चंदन सिंह ने कहा कि रेल प्रशासन द्वारा गहमर में पुन: ठहराव न देना उसकी गलत मानसिकता को दर्शाता है। हम अब बहुत अपमान सह चुके। अब हम रेलवे के खिलाफ 10 अक्टूबर को अमरण अनशन पर बैठने जा रहे हैं। उसके लिए हमने रेलवे को ज्ञापन दे दिया है। हम सैनिकों के साथ कुछ भी होता है है तो उसकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।

 रेल पुनः ठहराव समिति के मनोज सिंह सिकरवार ने कहा कि गहमर रेलवे स्टेशन पर कर रविवार को रेलमंत्री एवं रेलअधिकारीयों का पिंडदान व श्राद्ध का कार्यक्रम होगा। समिति के सदस्य मुडंन करा कर भीख मांग कर रेलमंत्री व रेलअधिकारीयों के आत्मा की शांति के लिए ब्रह्मभोज करेगें।

इस अवसर पर अखंड सिंह, सुधीर सिंह, आयुष उपाध्याय, भूतपूर्व सैनिक सेवा समिति के सदस्य दीपक राजपूत, श्रीकृष्ण उपाध्याय, ओमप्रकाश सिंह ,सचिदानंद उपाध्याय, प्रशांत सिंह, बुल्लू, अमित सिंह, चंदन सिंह मौजूद रहे।