आशा मॉडर्न स्कूल के छात्र व छात्राओ के बेहतीरन प्रदर्शन से खुशी की लहर

सहारनपुर। कई खेलो मे आशा मॉडर्न स्कूल के छात्र व छात्राओ के बेहतीरन प्रदर्शन से स्कूल मे खुशी की लहर दौड गई। बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्राओ को स्कूल स्टाफ ने शुभकामनाएं देकर उज्ज्वनल भविष्य की कामना की। पहली बार उत्तर प्रदेश स्कूल गेम्स में सीबीएसई स्कूलों को सम्मिलित किया गया है। सहारनपुर में आयोजित जनपदीय और मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता में सीबीएसई स्कूलों ने भी प्रतिभाग किया। आशा मॉडर्न स्कूल की बास्केटबॉल और जूडो की टीम ने जनपदीय और मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और अपने कौशल्य का लोहा मनवाया। 

जूडो में तीन बालक और तीन बालिकाओं ने सहारनपुर की मंडलीय टीम में जगह बनाई। ये सभी 13 से 16 अक्टूबर 2023 तक अमरोहा में होने वाली उत्तर प्रदेश स्कूल स्टेट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे और दूसरी तरफ बास्केटबॉल में भी बालक और बालिकाओं ने भी अपने खेल का उम्दा प्रदर्शन किया । 5 बालिका और 7 बालकों ने सहारनपुर की मडंलीय टीम में जगह बनाईं और यह सभी बालक बालिकाएं 14 से 16 अक्टूबर तक 2023 तक अलीगढ़ में आयोजित स्कूल स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सहारनपुर मंडल की तरफ से प्रतिभाग करेंगे। 

इस खुशी के मौके पर स्कूल प्रबंधन ने सहारनपुर के जॉइंट डायरेक्टर और डीआईओएस का धन्यवाद किया। इन्हीं के आर्थिक प्रयासों के कारण यह संभव हो पाया। बच्चों के अच्छे प्रदर्शन पर स्कूल विद्यालय की मैनेजर सुश्री आशा जैन, प्रिंसिपल दिव्य जैन और एकडमिक इंचार्ज सुरेखा सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें और अधिक परिश्रम करके स्टेट और राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया  और स्कूल की तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बास्केटबॉल कोच हर्ष अरोरा एंव प्रदीप त्यागी, मनोज शर्मा, शिखा यादव राजेश धीमान आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।