फतेहपुर। नित्या पाण्डेय अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर ने बताया कि जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फतेहपुर, की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय फतेहपुर के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, द्वारा न्यायालय परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत समस्त न्यायालयों/कार्यालयों में जाकर कर्मचारीगणों के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के तहत कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण एवं पराविधिक स्वयं सेवक ने कार्यालय की साफ-सफाई किया एवं कूड़े को किस प्रकार अलग-अलग डस्टबिन में रखने सम्बन्धित जागरूक भी किया गया। जिससे कि कूडे को रिसाइकिल भी किया जा सके।
इसके साथ-साथ माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय द्वारा उपस्थित समस्त कर्मचारीगण को साफ-सफाई के लाभ बताकर जागरूक किया गया। जिससे रोग मुक्त और कचरा मुक्त भारत अपना हो सके और सभी से न्यायालय/कार्यालय साफ सुथरा रखने में सहयोग प्रदान किये जाने की अपील की गयी।