मोहम्मद रिजवान ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए मांगी एक ख़ास विश

नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ने भारत के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली के लिए एक ख़ास विश मांगी है. जिसने भारतीय फैंस का दिल जीत लिया है. रिज़वान दरअसल चाहते हैं कि विराट कोहली अपना 49वां और 50वां शतक विश्व कप के दौरान ही बनाएं. रिज़वान ने ये भी कहा कि "मेरे दिल में विराट कोहली के लिए बहुत प्यार है." 

बता दें कि वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 49 ओडीआई सेंचुरी बनाई हैं. वहीं विराट कोहली 48 शतकों के साथ उनके शतकों की बराबरी करने से एक कदम की दूरी पर हैं और अगर वे 2 शतक और लगा देते हैं तो वे सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. इस टूर्नामेंट में विराट अब तक 1 शतक लगा चुके हैं. 

ऐसे में मोहम्मद रिज़वान ने भी ये विश की है कि विराट कोहली अपना 49वां और 50वां शतक विश्व कप में ही बनाएं, उनकी इस विश ने करोड़ों भारतीयों के दिलों को जीत लिया है.  बता दें कि क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 और वनडे क्रिकेट में 49 शतक समेत कुल 100 शतक लगाए हैं. 

विराट कोहली 78 शतकों के साथ विश्व में सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. विराट ने वनडे में अब तक 48, टेस्ट में 29 और टी 20 में 1 शतक लगाया है.विराट कोहली के शतकों से जुड़ा एक किस्सा भी बहुत मशहूर है. दरअसल एक बार एक कार्यक्रम के दौरान जब सचिन तेंदुलकर से पूछा गया कि क्या आपके 100 शतकों का रिकॉर्ड कोई तोड़ सकता है? तो सचिन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम लिया था. ऐसे में विराट कोहली के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी. वहीं मोहम्मद रिज़वान ने भी विराट कोहली के लिए अपना प्यार दिखाकर फैंस का दिल जीत लिया है. 

टूर्नामेंट की बात करें तो भारतीय टीम ने अब तक खेले गए अपने 6 मुकाबले जीते हैं और ज़बरदस्त परफॉर्मेंस कर रही है. विराट कोहली भी फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. भारत का अगला मुकाबला 2 नवंबर को श्रीलंका के साथ मुंबई में होगा वहीं 5 नवंबर को भारतीय टीम कोलकाता में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी. लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 95 रन बनाकर आउट हो गए और केवल 5 रन से अपने करियर का 49वां वनडे शतक जड़ने से चूक गए.