दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर महमूदाबाद कोतवाली परिसर में बैठक हुई संपन्न

महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद परिसर में शुक्रवार की शाम चार बजे दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक की गई, जिसमें स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा नगर व ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम प्रधान व प्रधान / क्षेत्रपंचायत सदस्य प्रतिनिधि, समाजसेवी ,धर्म गुरुओं समेत सम्बन्धित अधिकारियों को बुलाकर पीस कमेटी की बैठक में मौजूद लोगों से वार्ताकर कर जानकारी साझा की गई। इस दौरान बैठक में उपस्थित मौजूद सभी सम्मानितगण मान्यों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि जिस क्षेत्र में दुर्गा पूजा, दशहरा मेला समेत कोई भी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

 तो उसमें महिला पुरुषों के लिए बैठने की जगह अलग अलग रखी जाए, सभी कार्यक्रमों को संपन्न कराने वाली समिति के अध्यक्ष / प्रबंधक के द्वारा लगभग दस वैलिंटियर रखकर कार्यक्रम को शांति पूर्वक संपन्न कराने में मदद करें। और किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की नगर क्षेत्र समेत सोशल मीडिया पर भी कोई ऐसी पोस्ट को शेयर न करें , जिससे नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे। 

और वहीं पर अपर पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह ने कहा कि नगर क्षेत्र में शांति / सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने के लिए प्रशासन सख्त रहेगा । इस लिए आप सभी लोगो से अपील है कि अपने अपने क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखें और किसी भी प्रकार की कोई ऐसी पोस्ट को शेयर कर व नगर चौराहे पर कोई ऐसी आपत्ति जनक बात की चर्चा न करें , जिससे नगर क्षेत्र में शांति सुरक्षा व्यवस्था में समस्या न उत्पन्न हो, नही तो शांति सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान पैदा करने वाले लोगों के प्रति सख्ती से निपटा जाएगा। 

और वहीं तहसीलदार सूरज कुमार ने भी कहा कि किसी भी नगर क्षेत्र में किसी के द्वारा अशांति व्यवस्था उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान वहां पर सीतापुर अपर पुलिस अधीक्षक एन पी सिंह , महमूदाबाद क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद, कोतवाली प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान, महमूदाबाद तहसीलदार सूरज कुमार , सीता ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन आर के बाजपेई, विद्युत उपकेन्द्र महमूदाबाद जेई सुरेंद्र कुमार , नगर पालिका परिषद महमूदाबाद व नगर पंचायत पैंतेपुर के अधिकारी व कर्मचारीगण ,सभासद संघ अध्यक्ष चक्र सुदर्शन पांडेय , दुर्गा पूजा व दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष /प्रबंधक /सदस्य , समाजसेवी चंद्रभूषण शुक्ला, ग्राम प्रधानों समेत क्षेत्र के कई अन्य सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।