गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर जनपद में हरिशंकर पौधे का किया गया वृक्षारोपण

चित्रकूट  | राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती के अवसर पर आज मंडलायुक्त  बालकृष्ण त्रिपाठी, जिलाधिकारी  अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष  लव कुश चतुर्वेदी, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, कोऑपरेटिव बैंक बांदा /चित्रकूट  पंकज अग्रवाल की उपस्थिति में आज बस स्टैंड कर्वी के पास हरिसंकरी पौधे का वृक्षारोपण किये । 

तत्पश्चात उन्होंने कोठी तालाब में बनाए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत पार्क का भी निरीक्षण किये उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किये कि इसकी देखभाल अच्छी तरह से कराए व साफ-सफाई भी अच्छी रहनी चाहिए । तत्पश्चात उन्होंने टाउन हॉल कर्वी में सफाई मित्रों का सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सफाई मित्रों का सम्मान समारोह में दीप प्रज्वलित कर समारोह को आरंभ किया गया। इस अवसर पर मंडल आयुक्त ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण एवं पावन दिन है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है यह दो महान विभूतियों के जन्म जयंती के समय पर सफाई कर्मियों को सम्मानित किया जा रहा हैं ।

उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसकी घोषणा की जो सेवा पखवाड़ा के रूप  मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत से चलकर इसी क्रम में सभी को  सौचालय सामुदायिक शौचालय उपलब्ध कराया जा रहा है इसे और आगे ले जाना है । उन्होंने कहा जब सफाई व्यवस्था  हो तो माहौल अच्छा होगा  वातावरण अच्छा होगा । उन्होंने कहा कि लगातार कार्यक्रम चलता रहता है जिसमें जनपद चित्रकूट की रैंकिंग में सुधार लाना है इसे नंबर वन पर  करना है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक रूप से जनपद की मान्यता है कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की  सीधे वार्ता होती है । उन्होंने जिलाधिकारी के कार्यों की सराहना की । उन्होंने यह भी कहा कि मेरी आवश्यकता अगर कहीं पड़े तो मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। कहा कि संकल्प लेकर हम कम से कम प्रत्येक वर्ष 100 घंटे  श्रमदान करें जिससे कि विकास में उन्नत होगी। उन्होंने कहा सभी लोग सफाई में  श्रमदान कर रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि बिना सहभागिता के यह कार्य नहीं हो सकता इनमें सबको सहयोग करना होता है कोई समस्या होती है तो तत्काल निस्तारण किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मंडला आयुक्त श्री बालकृष्ण त्रिपाठी ने उपस्थित जनों को शपथ दिलाई। 

जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि राष्ट्रपिता की जयंती को  पूरा भारतवर्ष मना रहा है उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने आज ही के दिन स्वच्छ भारत की अभियान चलाया था उन्होंने कहा सफाई कर्मीहमारे अभिन्न अंग है आप लोग की वजह से बदलाव आया है सफाई कर्मी हमारे साथ कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जनपद में अच्छा कार्य कर रहे कहा सभी सफाई कर्मी कोई भी समस्या हो हम लोग सहयोग प्राप्त कर सकते हैं । भाजपा जिला अध्यक्ष  लव कुश चतुर्वेदी ने  राष्ट्रपिता गांधी जी की जयंती पर कहां की प्रधानमंत्री  ने सेवा के रूप में लिया था वहीं सेवा पखवाड़ा मनाया जाता है। 

उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी की सोच है की अंतिम भक्ति के पायदान पर खड़ा व्यक्ति  को भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्मान दिया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि चित्रकूट के पावन धरती पर सफाई कर्मियों के सम्मान के लिए है कार्यक्रम हुआ है उन्होंने कहा कि आप लोगों के सम्मान के लिए मंडल आयुक्त आए हैं और  कहा कि  आप लोग मेरे परिवार की तरह है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री  की सोच है की अंतिम पंक्ति  में बैठे लोगों को भी सम्मान दिया जाए। उन्होंने कहा कि भगवान राम की  नगरी है इसे सुंदर बनाना है । 

इस अवसर पर मंडल आयुक्त ने आशा, गोरेलाल, सुखरानिया ,ज्योति, किशन, सुनील, भैरव प्रसाद आदि 20 सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । तत्पश्चात मंडला आयुक्त ने जिला अस्पताल के आकस्मिक वार्ड, महिला वार्ड एक दो व वार्ड चार में मरीजों से हाल-चाल लिए एवं फल वितरण किये । इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित एवं राजस्व  कुंवर बहादुर सिंह, को ऑपरेटिव बैंक चित्रकूट /बांदा  पंकज अग्रवाल, उप जिलाधिकारी कर्वी  राज बहादुर, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजी यादव सहित अधिकारी व सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।