जनसुविधाओं को विकसित करना शासन की उच्च प्राथमिकता: डीएम

जिलाधिकारी ने किया शासन की उच्च प्राथमिकता में शामिल निर्माणाधीन सरसावा एयरपोर्ट का निरीक्षण

सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने शासन के उच्च निर्देशों के क्रम में सरसावा में सिविल टर्मिनल के चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। डॉ. दिनेश चन्द्र ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनसुविधाओं को विकसित करने में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए। इन कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता कार्यों में ढिलाई न बरती जाए। 

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होने प्रगति से असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य को समय से पूर्ण करने के लिए दक्ष श्रमिकों की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें। 

उन्होने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि टर्मिनल को हाईवे से जोड़ने हेतु सड़क चौड़ीकरण के कार्य को 15 दिन के अंदर कृषकों से वार्ता कर जमीन अधिग्रहण के कार्य को पूर्ण करें। विद्युत विभाग के उपस्थित अधिकारी ने जिलाधिकारी को आश्वासन दिया कि विद्युत संबंधी अंडर ग्राउण्ड लाइन डालने का कार्य 31 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।