जानिए कब जारी होगी एसएससी जेई परीक्षा आंसर-की

SSC JE Answer Key 2023: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) भर्ती परीक्षा का आयोजन 9 से 11 अक्टूबर, 2023 को किया गया था। अब परीक्षार्थी आंसर-की राह देख रहे हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि यह भी जल्द ही रिलीज की जाएगी। इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि, पिछले ट्रेंड के आधार पर परीक्षा तिथि के 3 से 4 दिनों के भीतर आंसर-की जारी की जाती है तो इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि एग्जाम के बाद प्रोविजनल आंसर-की आगामी कुछ दिनों के भीतर जारी हो सकती है। हालांकि, सटीक डेट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/Portal पर जाकर विजिट करना होगा।

SSC JE Answer Key 2023: रिजल्ट के साथ जारी होगी फाइनल आंसर-की

एसएससी जेई भर्ती परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थियों से आपत्तियां मांगी जाएंगी। अगर, उन्हें किसी प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे इसके लिए चुनौती दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद, सभी ऑब्जेक्शन को एक्सपर्ट पैनल की ओर से जांच जाएगी। इसके बाद आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर-की और परिणाम घोषित किए जाएंगे। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।   

Steps to Check SSC JE 2023 Answer Key: एसएससी जेई आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड

एसएससी जेई भर्ती परीक्षा की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ssc.nic.in जाना होगा। इसके बाद, जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा आंसर-की उत्तर कुंजी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। अब अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और जेई अनंतिम उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। अब इसे डाउनलोड करें और अपने उत्तर जांचें। इसके साथ ही, चाहें तो उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।