ब्लाक हुज़ूरपुर में 03 से 09 अक्टूबर तक मनेगा संकल्प सप्ताह
बहराइच : आकांक्षात्मक ब्लाक प्रोग्राम अन्तर्गत चिन्हित किये गये विकास खण्डों में नीति आयोग द्वारा निर्धारित इंडीकेटर्स में उन्नयन हेतु किये जा रहे प्रयासों को एक सुनिश्चित दिशा देने के उद्देश्य से 03 से 09 अक्टूबर 2023 तक मनाये जाने वाले ‘‘संकल्प सप्ताह’’ का भारत मण्डप, नई दिल्ली से मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुभारम्भ किया गया। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग द्वारा आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के विकास खण्ड हुज़ूरपुर को आकांक्षात्मक ब्लाक प्रोग्राम अन्तर्गत चयनित किया गया है। आकांक्षात्मक ब्लाक में 03 से 09 अक्टूबर 2023 तक ‘‘संकल्प सप्ताह’’ मनाया जायेगा।
नई दिल्ली में आयोजित उद्घाटन समारोह का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सीआरओ अवधेश कुमार मिश्रा, डीएफओ बहराइच संजय शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डीसी एनआरएलएम रामेन्द्र कुशवाहा, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीएसटीओ अर्चना सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डॉ वीरेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह, कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा सहित कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारी व अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।