बस में चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो शतिर चोर गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना कोतवाली नगर व थाना गागलहेडी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही बस में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 शातिर चोरो गिरफ्तार किया गया। जिनके  कब्जे से चोरी गये सोने व हीरे के आभूषण एवं नकदी बरामद की गई। 

पुलिस लाइन स्थित सभागार में सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि थाना कोतवाली नगर व थाना गागलहेडी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही बस में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 शातिर चोरो गिरफ्तार किया गया।   

थाना गागलहेडी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा कडी कार्यवाही कर हुए आज मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुऐ 2 शातिर चोर अभियुक्त इस्लाम उर्फ टरकोनी पुत्र रफीक उर्फ फद्दड निवासी ग्राम अलीपुरा थाना सरसावा जनपद सहारनपुर व राकेश उर्फ राजेश पुत्र सोहनलाल उर्फ सोनी निवासी ग्राम ईस्माइलपुर थाना कुतुबशेर सहारनपुर को कारण गिरफ्तारी बताते हुए माननीय उच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का पालन करते हुए नाला पटरी, सपना पुल घण्टाघर के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण इस्लाम व राकेश उपरोक्त ने पूछने पर बताया कि वह लोग सहारनपुर बस अड्डे से रोडवेज बस मे सवार हुऐ थे। उसी समय बस मे उनकी सीट के पास एक बुजुर्ग महिला व पुरूष आकर बैठ गये थे जिनके पास एक बैग लेकर आकर बैठ गये थे । वे लोग बैग को लेकर बहुत चौकन्ने थे, जिससे हमे इस बात का एहसास हो गया कि इस बैग मे कीमती सामान है और हम लोगो ने धीरे-धीरे चालाकी से वह बैग हटाते हुऐ अपनी सीट के सामने ले आये और चालाकी से लॉक लगा ट्राली बैग की चेन तोड़कर उसमें से एक स्टील का डिब्बा व नकदी निकालकर अपने बैग में छुपा लिया और मौका देखकर छुटमपुर से पहले गंदेबड गांव के पास बस से उतर गये थे तथा जब हम लोगों ने बैग खोलकर देखा तो स्टील के डिब्बे में सोने व हीरे के आभूषण और करीब 10 लाख रूपये नकद मिले।