नवरात्रि में माजीसा धाम पर बहेगी भजनों की सरिता

आज से सजेगा माताराणी का भव्य दरबार

नवरात्रि में माजीसा मां के सवा लाख बीज मंत्रो का होगा जाप

जूना किराडू मार्ग स्थित माजीसा धाम पर नवरात्रि में नौ दिन होगी भव्य आरती एवं प्रसाद का आयोजन

बाड़मेर। स्थानीय जूना किराड़ू मार्ग स्थित श्री माजीसा धाम के पावन प्रांगण में श्री माताराणी भटीयाणी जी चैरिटेबल संस्थान बाड़मेर के तत्वाधान में आसोज नवरात्रि में नौ दिन माताजी का भव्य दरबार सजाया जायेगा और प्रतिदिन रात्रि में बहेगी भजनों की सरिता। 

श्री माताराणी भटीयाणीजी चैरिटेबल संस्थान के अध्यक्ष सरूपचन्द रणधा व सचिव पवन रणधा ने बताया कि श्री माजीसा धाम जूना किराडू मार्ग पर रविवार को आसोज नवरात्रा के उपलक्ष में आयोज सुदी एकम से नवरात्रा महोत्सव के भव्य आयोजनोें का श्रीगणेश किया जायेगा।

 संस्थान के कोषाध्यक्ष सुरेश तेजमालता व प्रचारमंत्री जितेन्द्र श्रीश्रीमाल ने बताया कि नौ दिवसीय नवरात्रा के कार्यक्रम में प्रतिदिन सुप्रसिद्ध विद्वान पंडित आचार्य चंपालाल दाधिच, पंडित अरविन्द शास्त्री व अन्य पंडितो के मुखारबिंद से दुर्गा सप्त सती पाठ का अखंड जाप एवं सवा लाख श्री माताराणी भटियाणीजी के बीज मंत्रो का जाप और एक लाख नर्वाण मंत्रो का अनुठा जाप करवाया जायेगा। 

संस्थान के सहसचिव गौतम बोहरा व दिनेश सिंघवी ने बताया कि नवरात्रि में प्रतिदिन नवदुर्गा एवं सकल देवो के आह्वान के साथ माताजी का नव पाठ पूजन एवं प्रथम देव श्री गणेशजी की पूजा भी करवाई जाएगी। नवरात्रा में प्रातः व रात्रि में नौ दिन भव्य आरती एवं प्रसाद का आयोजन के साथ साथ नौ दिन तक रात्रि में अलग अलग प्रसिद्ध संगीतकारो द्वारा माताजी की अनूठी भक्ति-भावना के कार्यक्रम का आयोजन होगा। नौ दिन तक जूना किराडू मार्ग स्थित माजीसा धाम पर बहेगी भजनों की सरिता।