हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बनी 'जवान', नेशनल सिनेमा डे ने बदल दिया रुख

नई दिल्ली। शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' ने शुरुआती कुछ हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नंबर दिया। हालांकि, पांचवे हफ्ते तक आते-आते फिल्म का कलेक्शन ग्राफ नीचे गिरने लगा। लेकिन नेशनल सिनेमा डे ने 'जवान' का गेम ही बदल कर रख दिया। 13 अक्टूबर को कई फिल्मों के टिकट प्राइस 99 रुपये कर दिए गए। ऐसे में 'जवान' फिल्म को इसका फायदा जरूर मिला।

एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म जवान पहले दिन से कई दिनों तक रिकॉर्डतोड़ बिजनेस करती रही। लंबे समय तक लोगों में फिल्म का क्रेज बना रहा। हालांकि, बीते कुछ दिनों में इसकी कमाई पर दूसरी फिल्मों के रिलीज होने का असर जरूर दिखा। फिल्म पिछले कुछ दिनों से 70 से 80 लाख तक की कमाई कर रही थी। वहीं, नेशनल सिनेमा डे पर किंग खान की इस मूवी ने पांच करोड़ तक का बिजनेस कर डाला।

यही नहीं, एटली के निर्देशन में बनी ये फिल्म सिनेमा के इतिहास में हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन चुकी है। रेड चिलीज ने फिल्म का लेटेस्ट कलेक्शन शेयर किया है, जिसमें वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी शामिल है। शाह रुख खान की फिल्म ने 1125.20 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं , नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 629.63 करोड़ है।

'जवान' फिल्म ने वर्ल्डवाइड अच्छा कलेक्शन तो किया है, लेकिन कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाने में अब भी पीछे है। इसमें आमिर खान की 'दंगल' शामिल है, जिसका कलेक्शन 2000 करोड़ के पार गया था। इसके अलावा केजीएफ चैप्टर 2, बाहुबली 2 और आरआरआर के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के आंकड़े को छूने में भी 'जवान' पीछे है।