बंद होंगे अवैध रूप से संचालित अस्पताल - डॉ. अजीत
जहानागंज आजमगढ़। जहानागंज में अवैध रूप से संचालित अस्पताल की शिकायत पर डिप्टी सीएम ओ अजीत राव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को मिश्रा मार्केट में संचालित एक अस्पताल पर छापेमारी की जिसमें ओपीडी के तीन एवं भर्ती किए गए दो मरीज मिले मौके प्र चिकित्सक के न रहने पर उनकी पत्नी को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अल्टीमेटम लेटर देकर अस्पताल से संबंधित कागजातों को दिखाने का 4 दिन का समय दिया।
जानकारी के अनुसार जहानागंज में अवैध रूप से कई नर्सिंग होम एवं अस्पतालो के संचालित होने की लगातार शिकायत स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों तक पहुंच रही थी जिसे गंभीरता से लेते हुए डिप्टी सीएम ओ अजीत राव व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलहुखोर के प्रभारी डॉक्टर धनंजय पांडे ने पुलिस फोर्स के साथ अस्पताल पर छापेमारी किया जिसमें नियम के विरूद्ध भर्ती मरीज पाए जाने पर कार्यवाही की बात कही डिप्टी सीएम ओ डॉक्टर अजीत राव ने कहा कि नियम के विरुद्ध बिना रजिस्ट्रेशन के जितने भी अस्पताल संचालित हो रहे हैं।
सब के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और अस्पतालों को सीज किया जाएगा उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को सरकारी अस्पताल में भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की परंतु मरीजों ने स्वेच्छा से वहीं रहने की जब बात कही तो विवस होकर स्वास्थ्य विभाग की टीम वापस लौट गई और चिकित्सक की पत्नी को सूचित किया की चार दिन के अंदर अस्पताल से संबंधित संपूर्ण कागजात लेकर चिकित्सक उपस्थित हो अन्यथा अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की की इस कार्रवाई से जहानागंज में संचालित अन्य नर्सिंग होम एवं अस्पतालों पर भी हड़कंप मच गया लोग आनन-फानन में अस्पताल बंद करके फरार हो गए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह भी सहयोग के लिए हमराहियों के साथ मौजूद थे।