भाजपा-नीतीश की दोस्ती पर तेजस्वी ने कहा- इस पर चर्चा का कोई मतलब नहीं, सही चल रही है सरकार

पटना : बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा की फिर से श्दोस्तीश् की चर्चा पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को साफ लहजे में कहा कि यह बेकार की बात है। इस पर चर्चा ही नहीं होनी चाहिए। इन बेकार की बातों पर कोई टीका टिप्पणी का कोई मतलब नहीं। पटना से दिल्ली और फिर जापान जाने से पहले तेजस्वी ने यहां पत्रकारों से कहा कि यह बात कोई आज से नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छे ढंग से सरकार चल रही है। जनता से जो भी वादे किए गए हैं, सभी पूरी हो रही हैं। आपसी तालमेल भी अच्छा है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि लाखों नौकरियां निकल रही हैं, विकास के कार्य हो रहे हैं। तेजस्वी यादव ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बारे में कहा कि आप सभी जानते हैं कि क्या होगा। भाजपा की सभी राज्यों में हार तय है। राजद नेता ने अपने जापान दौरे को लेकर बताया कि सोमवार को दिल्ली जा रहे हैं, मंगलवार को वहां से जापान के लिए रवाना होंगे। बिहार के लोगों को वहां मौका मिला है, पहले से ही हमारा कार्यक्रम तय है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। बिहार बुद्ध की धरती रही है, इसलिए यहां से लोगों को काफी जुड़ाव है।