जिला गजेटियर समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

आजमगढ़ : जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गजेटियर को नए सिरे से तैयार किये जाने के सम्बन्ध में जिला गजेटियर समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला गजेटियर तैयार किये जाने हेतु सभी संबंधित विभागों से उनसे संबंधित डाटा एकत्र करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि तालाबों एवं अमृत सरोवर, जल संचयन, जल संरक्षण के बारे में जानकारी के लिए मनरेगा से सूचना प्राप्त करें। इसी प्रकार वन्य क्षेत्र, जीव जन्तु एवं जैव विविधता आदि के बारे में डीएफओ से, जिले के प्रमुख उत्पाद-प्रमुख फसलें एवं कृषि उत्पाद, प्रमुख खनिज उत्पाद, औद्योगिक उत्पाद, ओडीओपी, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग आदि के बारे में उपायुक्त उद्योग से, जलवायु परिवर्तन, आपदा आदि के बारे में आपदा राहत विभाग से, जनपद में स्थित दूरदर्शन/आकाशवाणी केन्द्र, रेडियो चैनल के बारे में सूचना विभाग से, प्राचीन इतिहास-पुरातात्विक, धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के बारे में डिग्री कालेज के संबंधित विषय के अध्यापकों से सम्पर्क कर जानकारी एकत्रित कराने में सहयोग प्राप्त करें। 

उन्होने कहा कि समाचार पत्र एवं पत्रिकाओं की सूचनाएं सूचना विभाग से, न्याय प्रशासन की सूचनाएं जनपद न्यायाधीश कार्यालय से, राजस्व प्रशासन की सूचनाएं राजस्व विभाग से, पुलिस प्रशासन की सूचनाएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय से, खाद्य-रसद एवं विपणन विभाग से सूचनाएं डिप्टी आरएमओ एवं डीएसओ कार्यालय से, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सूचनाएं मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय से प्राप्त करना सुनिश्चित करें। परिवहन, आबकारी, वाणिज्यकर, स्टाम्प व पंजीयन विभाग की सूचनाएं संबंधित विभागों से, नगर विकास विभाग की सूचनाएं नगर पालिका, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण एवं डूडा कार्यालय से प्राप्त करें। 

मुख्य विकास अधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि कृषि, बागवानी, सिंचाई, पशुपालन, मत्स्य आदि से संबंधित सूचनाएं एकत्र कर डीईएसटीओ कार्यालय मे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने डीईएसटीओ को निर्देशित किया कि विद्युत से संबंधित सूचनाएं अधिशासी अभियन्ता विद्युत से, बैंकिंग से संबंधित सूचनाएं एलडीएम यूबीआई से, श्रम एवं रोजगार से संबंधित सूचनाएं डीएलसी से प्राप्त करना सुनिश्चित करें। 

इसी प्रकार बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित सूचनाएं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से, माध्यमिक शिक्षा से संबंधित सूचनाएं जिला विद्यालय निरीक्षक से, अरबी एवं फारसी शिक्षण हेतु विद्यालयों व पंजीकृत छात्रों का विवरण जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से, संस्कृति विद्यालय, शिक्षक व छात्रों के विवरण के बारे में जिला विद्यालय निरक्षक से प्राप्त करना सुनिश्चित करें। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संबंधित सूचनाएं राजकीय आईटीआई से, पालीटेक्निक कालेज की सूचनाएं राजकीय पालीटक्निक से, स्किल डेवलपमेंट मिशन की सूचनाएं कौशल विकास विभाग से, पुस्तकालयों की सूचनाएं जिला विद्यालय निरीक्षक से प्राप्त करना सुनिश्चित करें। 

यातायात एवं परिवहन के अन्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग की सूचनाएं एनएच के अधिकारी से एवं अन्य सड़कों की सूचनाएं पीडब्ल्यूडी से तथा बस स्टेशन का विवरण आरएम रोडवेज से प्राप्त करना सुनिश्चित करें। रेलवे से संबंधित सूचनाएं रेलवे अधीक्षक आजमगढ़ से, हवाई अड्डा/हवाई पट्टी से संबंधित सूचनाएं एयरपोर्ट अथॉरिटी से, धार्मिक स्थलों की सूचनाएं पर्यटन सूचना अधिकारी से प्राप्त करें। इसी के साथ ही अन्य सूचनाएं संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्राप्त करना सुनिश्चित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों से समस्त सूचनाएं प्राप्त होने के उपरान्त जिला गजेटियर तैयार करने की कार्यवाही की जायेगी।

इस अवसर पर डीईएसटीओ ने अवगत कराया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सम्मिलित करते हुए जिला गजेटियर समिति का गठन किया गया है। जिला स्तरीय समिति के द्वारा जिला गजेटियर तैयार किये जाने के सम्बन्ध में 11 अध्यायों के प्रश्नावली पर सूचनाओं को संकलित कर हिन्दी भाषा में तैयार करने के लिए सूचना संकलन एवं टाइपिंग आदि का कार्य समिति के द्वारा किया जायेगा, इसके उपरान्त डिजिटल फार्म में डाटा तैयार कर पब्लिकेशन हेतु राज्य जिला गजेटियर कार्यालय को प्रेषित किया जायेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता, परियोजना निदेशक, सीओ सिटी श्री गौरव शर्मा, उपायुक्त उद्योग, डीएफओ, जिला कृषि अधिकारी, डीईएसटीओ सहित समस्त संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।