स्वच्छता अभियान को लेकर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

साफ सफाई के प्रति गांव के लोगों को किया गया जागरूक

महमूदाबाद , सीतापुर । जनपद सीतापुर के विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत वाजिद नगर, सैर व सिरौली के सिरौली पुरवा गांव समेत लगभग पंद्रह गांवों के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान के तहत निकाली गई प्रभात फेरी। स्वच्छता मिशन के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया । 

तो वहीं सहयोग छात्र शिक्षा समिति के माध्यम से गांव गांव में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं ने भी अपने अपने गांव में संस्था के द्वारा दिए गए निर्देश में प्रभात फेरी निकाल कर ग्रामीण इलाके के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए गांव की गलियों में स्वच्छता स्लोगन सुना कर सभी को अपने अपने यहां साफ सफाई रखने की प्रेरणा दी।

और वहीं पर मौजूद लोगों को साफ सफाई रखने के लाभों की जानकारी देते हुए गन्दगी रखने के बारे में भी बताया कि यदि आप लोग साफ सुथरा रहेंगे और अपने घर मोहल्ले की साफ सफाई रखेंगे। तो आपके यहां गंदगी से होने वाली बीमारी का प्रकोप फैलने का खतरा टल सकता है। जिससे आप सभी लोग स्वस्थ्य रह सकते है। जब आप सभी लोग स्वस्थ्य होंगे । तभी आप खुश रह पाएंगे।

 इसी दौरान वहां पर सहयोग छात्र शिक्षा समिति के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए स्वच्छता अभियान पर चर्चा की। तो वहीं संस्था के संरक्षक मनोज पासवान ने भी विकास खंड पहला की तीन ग्राम पंचायतों में पहुंचकर लोगों से स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई व्यवस्था पर चर्चा कर लोगों को जागरूक किया। 

और छात्र छात्राओं को प्रतिदिन साफ सुथरा होकर विद्यालय जाने के लिए प्रोत्साहित किया । उक्त कार्यक्रमों में अलग अलग गांवों में संस्था द्वारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा ग्रहण कराने वाली टीम में शीतल , नेहा , रोली, नंदनी, प्रीति, मांशी, काली प्रसाद, नितिन कुमार समेत वहां पर कई अन्य लोग उपस्थित रहे।