कुशल वाटिका में हुआ मेले का आयोजन

दीक्षार्थी चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने किया परमात्मा का पक्षाल व केशर पूजा

मुनिसुव्रत स्वामी के केशर पूजा के लिए लगी कतारे

बाडमेर। बाडमेर से समीप स्थित कुशल वाटिका में विश्व का अद्वितीय राजहंस मन्दिर में शनिवार को मेले का आयोजन हुआ जिसमें सैकड़ों श्रद्वालुओं ने किए दर्शन व पूजा। कुशल वाटिका ट्रस्ट के उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी व कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा ने बताया कि कुशल वाटिका प्रांगण में शनिवार को विशेष मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बाडमेर सहित आस-पास के अन्य कस्बों से जैन बन्धुओं ने कुशल वाटिका पहंुच कर पक्षाल, केशर पूजा व दर्शन वन्दन का लाभ लिया। 

कुशल वाटिका में भक्तों ने मुनिसुव्रत स्वामी भगवान मन्दिर, दादावाडी, नवग्रह मन्दिर, गुरू मन्दिर, देवी-देवताओ के आदि मन्दिरो के दर्शन, पूजा कर पुण्य प्राप्त किया। डोसी ने बताया कि शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 6.00 बजे से भक्तो का दर्शन व पूजा के लिए रेलम-पेल शुरू हो जाती है जो पुरे दिन मेले में तब्दिल हो जाती है ओर हर शनिवार को सैकड़ों भक्त दर्शन कर खुशहाली की कामना करते हैं। 

शनिवार को कुशल वाटिका में प्रातः 08.00 बजेे गिरनार भक्त मण्डल द्वारा शंखनाद व ढोल की थाप लय व सुर के साथ भक्ति भावना के माध्यम से परमात्मा का पक्षाल किया गया और विधि व श्लोक के साथ केशर पूजा की गई। भक्त भक्तिमय पक्षाल व केशर पूजा करने से मन को शान्ति जैसा आनन्द महसुस कर रहे थे। इसी शनिवार मेले के दौरान दीक्षार्थी भाई चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने कुशल वाटिका में विरामान परमात्मा मुनिसुव्रत दादा का पक्षाल व केशर पूजा की ओर परमात्मा से संयम जीवन उतकृष्ट हो इसकी कामना की। 

दीक्षार्थी चन्द्रप्रकाश छाजेड़ की भागवती दीक्षा 07 दिसम्बर को पालीतणा की धन्यधरा पर होगी। गिरनार भक्त मण्डल ने दीक्षार्थी नो जय जय कार के उदघोष के साथ स्वागत किया। जहां कुशल वाटिका ट्रस्ट मण्डल की ओर से भाता प्रभावना दी गई। बोथरा ने बताया कि कुशल वाटिका में शनिवार को मुनिसुव्रत स्वामी के पक्षाल व केशर पूजा का लाभ मुमुक्षु चन्द्रप्रकाश भगवानदास छाजेड़ परिवार द्वारा लिया गया व आरती व मंगल दीपक का लाभ एडवोकेट गौतमचन्द सोहनलाल बोथरा परिवार द्वारा लिया गया।

 कुशल वाटिका शनिवार मेले में उपाध्यक्ष द्वारकादास डोसी, उपाध्यक्ष रतनलाल संखलेचा, कोषाध्यक्ष बाबूलाल टी बोथरा, निर्माणमंत्री शंकरलाल धारीवाल, सहमंत्री एडवोकेट गोतमचन्द बोथरा, सहनिर्माणमंत्री रमेश सर्राफ, प्रचारमंत्री केवलचन्द छाजेड़, ट्रस्टी कैलाश धारीवाल, इजि. दिलीप जैन, प्रकाश लूणिया, कपिल धारीवाल, अशोक सेठिया, विपुल बोथरा, जय श्रीश्रीमाल, भरत संखलेचा, महावीर संखलेचा, सुनिल सिंघवी, हिमांशु धारीवाल, प्रकाश विश्नोई, हितेश डूंगरवाल व ट्रस्ट मण्डल के साथ साथ अखिल भारतीय खरतरगच्छ युवा परिषद, गिरनार भक्त मण्डल, कुशल वाटिका मित्र मण्डल सहित कई भक्तगण उपस्थित थे।