सपा कार्यालय में मानाई गयी डॉ० लोहिया की पुन्य तिथि

फतेहपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय में डॉ० राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पुष्पांजति अर्पीत करके मनाई गयी तथा गोष्ठी के माध्यम से समाजवादी पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये मुख्य अतिथि  अताउर रहमान (विधायक) प्रदेश महासचिव समाजवादी पार्टी उ०प्र० ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ० राममनोहर लोहिया  का जन्म 23 मार्च 1910 को उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में हुआ था उनकी माँ एक शिक्षिका थी जब वे बहुत छोटे थे तभी उनकी माँ का निधन हो गया था। 

पिता एक राष्ट्रभक्त थे भारत के स्वतंत्रता आंदोलनों में भाग लेने की प्रेरणा मिली थी देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रूख बदल दिया जिनमे एक डॉ० राममनोहर लोहिया भी थे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में चल रही वर्तमान सरकार के रवैय से एमरजेन्सी जैसे हालातों से गुजरना पड रहा है। आम जन मानस अपने आपको छला हुआ महसूस कर रहा प्रदेश और देश का किसान, नौजवान, व्यापारी, छात्र, मजदूर पूरी तरह से बार्बाद हो गया है। देश की सर्वाेच्च अदालत ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम हैं यह बताकर जनता को आने वाले समय के लिए तैयार रहने को कह दिया है। 

आज आए हुए समाजवादी सभी साथियो को डॉ० राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि के अवसर पर यह संकल्प लेकर जाना है कि उत्तर प्रदेश में आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में माननीय अखिलेश यादव जी के हाथों को अधिक से अधिक मजबूती प्रदान करके लोहिया जी के मन्सूबो को कायम रखते हुए महगाई, बेरोजगारी जैसी जघन्य समस्याओं से जनता को राहत दिलाने का काम सभी समाजवादी साथी निष्ठा से करेंगें कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव चौधरी मन्जरयार ने किया। 

 इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ० अशोक पटेल, नगर पालिका चेयरमैन राजकुमार मौर्य, जिला उपाध्यक्ष नफीशुउद्दीन, सुरिजपाल रावत, दलजीत निषाद, श्रीमती केतकी यादव, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, सुरिजपाल रावत अयूब खान तनवीर हैदर, अनिल यादव, शिवसंकर यादव, सउद अहमद, पवन द्विवेदी, नूरूलहुदा सभासद रमेश सिंह यादव सुधरलाल यादव तरन्नुम परवीन, देवेन्द्र लोधी, चन्द्रशेखर सविता, रावेन्द्र यादव, राजबाबू यादव, शेरा यादव, डॉ० अमितपाल, अखिलेश सविता, विवेक यादव, हेमू खान, उत्तमपाल, दिनेश मौर्य, विजयशंकर बाजपेई, मनोज यादव, बीरेन्द्र यादव फूल सिंह मौर्य, नवाब मलिक, रौनक पासी, टीकू सुल्तान, जगजीवन विश्वकर्मा, नीरज यादव, सियाराम यादव, डॉ० योगेन्द्र यादव, अरशद अहमद, महेश वर्मा, संजय यादव, जगतपाल पासी, हाजी सिराज अहमद, मो0 इरफान, सम्भू सिंह, तरूल हसन अब्दुल सिददकी, सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।