लालगंज, प्रतापगढ़। समाजवादी बाबा साहब वाहिनी के प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर अधिवक्ता रोशन लाल सरोज का शनिवार को तहसील परिसर में साथियों ने स्वागत किया। अधिवक्ताओं ने रोशन सरोज को मिली जिम्मेदारी को क्षेत्र के लिए उपलब्धि करार दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रामलगन यादव व संचालन संघ के पूर्व महामंत्री प्रवीण यादव ने किया। इस मौके पर पारसनाथ सरोज, हरिश्चंद्र पाण्डेय, अजीत यादव, विमल यादव, अवधेश विश्वकर्मा, राजेश यादव, शिव कुमार कनौजिया, रमेश वर्मा, जय नारायण यादव, शेर खान, ज्ञानप्रकाश वर्मा, हरिश्चंद्र पाण्डेय आदि रहे।