सहारनपुर। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा स्वच्छ अभियान कार्यक्रम किया गया जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष आरती शर्मा द्वारा की गई सभी मंडलों में स्वच्छ अभियान का कार्य हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर को सुबह 10 बजे एक महत्वपूर्ण स्वच्छता के लिए एक साथ आने की अपील की इसमें 154 घंटे का नॉनस्टॉप स्वच्छता महा सफाई अभियान के लिए लोगों से कहा आइऐ एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाएं धूल मिट्टी को साफ करने के लिए झाड़ू उठाकर स्वच्छ भारत अभियान को पूरे राष्ट्र के लिए एक जन आंदोलन का रूप दिया और कहां लोगों को ना तो खुद गंदगी फैलानी चाहिए ना किसी और को फैलाने देनी चाहिए।, ना गंदगी करेंगे, न करने देंगे, इस मंत्र को अपनाने की लोगों से अपील की।
इसमें महिला मोर्चा वह युवा मोर्चा द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर मूर्ति सजा वह झाड़ू लगाकर स्वच्छ भारत का कार्यक्रम किया सड़कों पर झाड़ू लगाकर नगर को साफ रखने की अपील की इस मौके पर सफाई कर्मचारी द्वारा शपथ ग्रहण की गई वह अपने नगर, गलियों,सड़कों, नालियों, शहर को सुंदरीकरण के लिए अपना पूरा योगदान देंगे। इस मौके पर हकीकत मंडल चैक पर स्वच्छ अभियान कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी जी क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा चोपड़ा मीडिया प्रभारी हरप्रीत कौर महामंत्री मोनिका नरूला,संगीता, सुमन पार्षद गौरव कपिल,अरविंद पाल ,मोनिका धवन, निशा, रक्षा व युवा ,मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।