सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने टीम व भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ रोडवेज परिसर पहुंचे

 एक घंटे जमकर स्वच्छता की अलख जगाई गई।

आजमगढ़। देश के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ“ के आह्वान को सार्थक करते हुए सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने टीम व भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ रोडवेज परिसर पहुंचे और एक घंटे जमकर स्वच्छता की अलख जगाई गई। एक आह्वान पर सभी जहां खुद स्वच्छता में सहभाग किए वहीं एक-दूसरे को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए महात्मा गांधी को अपनी-अपनी श्रद्धाजंलि दी। लगातार एक घंटे चले हजारों झाडू से जहां परिवहन परिसर बदला नजर आया वहीं विभागीय कर्मचारियों ने भी जमकर श्रमदान कर आगे भी परिसर को चमकाए रखने पर जोर दिया।

इस मौके पर आजमगढ़ के सदर सांसद दिनेश लाल यादव ने कहाकि हम स्वच्छता से ही समृद्ध हो सकते है। आजमगढ़ को समृद्ध बनाने के लिए स्वच्छ आजमगढ़ का सपना साकार करना होगा। उसके लिए हम टीम बना ली गई हैं लगातार स्वच्छता की अलख जगाई जाएगी।  प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर सभी को अपने आस-पास सफाई रखनी होगी। स्वच्छता को ही समृद्ध कहा जाता है भारत को समृद्ध बनाने के लिए प्रत्येक भारतीय को जागरूक होने की जरूरत है। इस दौरान महात्मा गांधी को उनके जयंती के पूर्व याद करते हुए सांसद ने कहाकि खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए हमें खादी का उपयोग करना चाहिए। 

उन्होंने कहाकि महात्मा गांधी के जयंती के दिन वह खुद खुद खादी ग्रामोद्योग पर पहुंचकर खरीददारी करेंगे ताकि जब हम स्वदेशी अपनाएंगे जब हम अपने लोकल को वोकल होंगे तभी समृद्धि होगी। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, राजेश भगत, विनीत सिंह रीशू, शिवम तिवारी, रामदास यादव, विनय सिंह अभिषेक कन्नौजिया, सत्येंद्र यादव, विवेक अग्रवाल, मनीष यादव, संदीप यादव, मिथिलेश चौरसिया  सहित भारी संख्या में भाजपा जन व समर्थक मौजूद रहे।