सर्वपितृ शनिश्चरी अमावस्या के पावन अवसर पर चित्रकूट धाम कर्वी में व्यापारी नेताओं ने हजारों श्रद्धालुओं को हलवा प्रसाद का वितरण किया

चित्रकूट | नवरात्रि की सर्वपितृ अमावस्या के  पावन अवसर पर चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन परिसर में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने भगवान कामतानाथ जी की परिक्रमा मंदाकिनी स्नान को आए हजारों श्रद्धालुओं को हलवा प्रसाद का वितरण कर पुष्प वर्षा किया व्यापारियों का यह कार्यक्रम प्रत्येक माह की अमावस्या में किया जाता है समाजसेवी व व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने कहा कि सेवा ही संकल्प है भक्तों की सेवा चित्रकूट धाम के नागरिकों के लिए सबसे बड़ा सौभाग्य है भगवान प्रभु श्री राम जी की नगरी चित्रकूट धाम एक धार्मिक आध्यात्मिक और ऐतिहासिक तीर्थ है जहां पर प्रत्येक अमावस्या को लाखों श्रद्धालु बड़ी आस्था लेकर आते हैं ऐसे चित्रकूट धाम के नागरिकों

 के लिए एक बहुत बड़ा भक्त भगवान की सेवा का अवसर है हम सब का सौभाग्य है कि हमें कुछ ही भक्तों की सेवा का सौभाग्य मिलता है इस सेवा को करने के बाद आत्मीय सुख व शांति की प्राप्ति होती है  इस मौके पर व्यापारी नेता शेशू जायसवाल नारायण दास केसरवानी सुनील जायसवाल ललित जायसवाल विनोद गुप्ता सुनील सोनी विवेक पाठक सुशील पांडे पप्पू अनिल नंदकिशोर आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे |