नई दिल्ली : विश्व कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. विश्व कप से पहले विराट कोहली ने अपने दोस्तों और फैन्स से खास अपील की है. कोहली ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है दरअसल, अपने पोस्ट के जरिए कोहली ने अपने दोस्तों और फैन्स से अपील की है कि विश्व कप के दौरान उनसे मैचों के टिकट मांगने की कोशिश न करे. कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, "जैसे-जैसे हम विश्व कप के करीब आ रहे हैं, मैं अपने सभी दोस्तों से कहना चाहता हूं कि वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकट के लिए बिल्कुल भी अनुरोध न करें और अपने घर से ही मैच का आनंद लें."
बता दें कि विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है. विश्व कप में भारत के लिए कोहली काफी अहम है. कोहली का रिकॉर्ड भी विश्व कप के दौरान शानदार रहा है. विश्व कप के इतिहास में कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. विराट ने वनडे विश्व कप में 1030 रन बनाए हैं. वो सचिन के बाद भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने वनडे विश्व कप के इतिहास में 2278 रन बनाए हैं.
विश्व कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव