स्काउट गाइड प्रशिक्षण का शुभारंभ

नवाबगंज (गोंडा)। कस्बे स्थित शमां सिटी कांवेंट गर्ल्स जूनियर हाईस्कूल में शनिवार को स्काउट गाइड के प्रथम, द्वितीय, तृतीय सोपान के प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक ने झंडा रोहण करके किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड से विद्यार्थियों में विकास होता है। उनके अंदर राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत होती है। 

गोंडा से आए प्रशिक्षक घनश्याम पांडेय ने बच्चों को वर्दी का ज्ञान, प्रार्थना के साथ स्काउट गाइड के बारे में जानकारी दी। स्काउट मास्टर राकेश मिश्रा ने बच्चों को टोली विधि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश व समाज के विकास में स्काउट गाइड अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है। कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को स्काउट गाइड के प्रशिक्षण में बताई गई सभी जानकारी को अपनी जीवन में उतारने से व्यक्तित्व का विकास होगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिलशाद बानों,गाइड कैप्टन शमां बानों, वर्तिका,कोमल सिंह,प्रिया पांडेय,सुमन,इशरत सहित सभी बच्चे मौजूद रहे।