नगर पंचायत बनने पर जगी थी उम्मीद पर अब तक नहीं दिख रहा कोई परिवर्तन
जलनिकासी बनी सबसे बड़ी समस्या
जहांनागंज आज़मगढ़। सन 2019 में जब जहानागंज को शासन द्वारा नगर पंचायत घोषित किया गया तो लोगों के मन में उम्मीद की एक किरण जगी थी कि अब जहानागंज में जगह जगह व्याप्त गंदगी समाप्त हो जाएगी और नगर पंचायत में चारो तरफ नाले नालियों के निर्माण से जलनीकासी की समस्या का समाधान हो जाएगा परन्तु चेयरमैन के निर्वाचित होने के बाद भी सारी समस्याएं ज्यो की त्यों बनी हुई है ।नगर पंचायत का दर्जा मिले धीरे-धीरे 4 साल होने को है लेकिन समस्याओं के समाधान न होने से लोगों में आक्रोश अब पनपने लगा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्वाचन के बाद जब सरफराज अहमद ने अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद सबको आश्वाशन दिया कि जहानागंज में जलनिकास की समस्या सबसे अहम है इसका समाधान तत्काल किया जाएगा तो लोग बहुत खुश हुए की अब यहां के लोगों के दिन बहुरेंगे लेकिन दुर्भाग्य है अब तक इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई है।
जहानागंज की मुख्य बाजार मिश्रा मार्केट जहां कस्बे और नालों का पानी किसानों के खेत में भरा है और यह गंदा पानी सड़कों पर बएच रहा है इस मुख्य मार्ग से तुलसीपुर मुस्तफाबाद धरवारा कोल्हू खोर भुजही चौबेपुर मटियवना करउत सहित दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन होता है परन्तु इस तरफ किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।
लोगो का बयान
----बरहतिर जगदीशपुर निवासी श्यामनराय न राय ने बताया की रामलीला मंच कर समीप सड़क पर खुलेआम गंदा पानी बह रहा है जिसके लिए किसी के द्वारा कोई पहल नहीं की गई।
श्यामननरायान राय
बरह तिर जगदीशपुर
तुलसीपुर निवासी विजय कुमार सिंह उर्फ भककु का कहना है कि मवेशी खाना पर शंकर जी के मंदिर के सामने का सोखता भर गया है और सारा पानी सड़क पर बह रहा है।
विजय कुमार सिंह
बरहतिर जगदीशपुर निवासी डा आलोक पांडेय का कहना है कि मुख्य चौक से लेकर श्री राम मोड़ तक सड़कों पर पानी बह रहा है लोग गंदे पानी में होकर जाने को विवश है लेकिन किसी के कानों पर कोई जून नहीं रेंग रहा है।
डॉ आलोक पांडेय
बरह तिर जगदीशपुर
बरह तिर निवासी जवाहिर राय का कहना है कि बाजार जाने के लिए सौ बार सोचना पड़ता है क्योंकि सबको पर गंदा पानी बहता रहता है।
जवाहिर राय
ई ओ का बयान
नगर पंचायत जहानागंज के अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह का कहना है की मैंने हर समस्याओं को नजदीक से देखा है जिसके समाधान के लिए रूप रेखा तैयार कर ली गयी है बरसात के बाद हर समस्या का समाधान कराया जाएगा।
प्रतिभा सिंह ई ओ
चेयरमैन का बयान
नगर पंचायत जहानागंज के अध्यक्ष सरफराज अहमद से इसके बारे में बात करने उन्होंने बताया की सभी प्रमुख नालो का टेंडर डाला गया है और मौसम साफ होते ही सभी काम कराए जाएंगे।
सरफराज अहमद
चेयरमैन
नगर पंचायत जहानागंज