निःशुल्क चिकित्सा कैम्प लगाया

सहारनपुर। ज्वाला नगर  बारात घर लिंक रोड पर रोटरी क्लब सहारनपुर हार्मनी व मैक्स हॉस्पिटल देहरादून,आई क्यू हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे देहरादून मैक्स हॉस्पिटल से पांच विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम द्वारा लगभग 171 मरीजों की जांच करी गई । मरीजों की संख्या ज्यादा होने के कारण 171 मरीजों के बाद पंजीकरण बंद कर दिया गया। 

चिकिता शिविर को सीनियर रोटेरियन राकेश सपरा सभी उपस्थित रोटेरियन के द्वारा ने बड़े अच्छे से संचालित किया। चिकित्सा शिविर में उदर रोग विशेषज्ञ डॉ0 प्रत्युष सिंघल, हृदय रोग डॉ0 भरत, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ0 अन्नदिता, नेत्र रोग विशेषज्ञ व इंटरनल मेडिसिन विशेषज्ञ अब्दुल मजीद ने सभी मरीजों का तसल्ली से परीक्षण करा। कैंप का उद्घाटन विधायक राजीव गुंबर पत्नी स्नेह गुंबर , रोटरी गवर्नर इलेक्ट रो सरदार राज पल सिंह , असिस्टेंट गवर्नर रो संजय मिड्ढा जी ने संयुक्त रूप से किया । 

कैंप में रोटरी क्लब सहारनपुर हार्मनी के अध्यक्ष रो सुभाष सपरा ने बताया कि रोटरी हमेशा ग़रीबों की सेवा के लिए आगे बढ़ कर कार्य करता रहा है सुभाष सपरा ने इस कैम्प की सफल बनाए में कई दिनों से क्लब के साथिओ के साथ पूरी मेहनत की व सभी अपने क्लब के मैम्बर्स की इस योगदान में धन्यवाद किया सचिव रो सुनील छाबरा, मेडिकल कैंप चेयरमैन रो संदीप गर्ग, प्रोग्राम चेयरमैन रो अनिल भारद्वाज, चीफ कोऑर्डिनेटर रो सुधीर मिगलानी, रो नवीन सिंघल, रो तुषार अरोरा, रो संजय श्रीवास्तव रो राकेश मेहता सह प्रबंधक शुभम गोल  मैक्स हॉस्पिटल, संगीता सिंघल, नीना सपरा ने कैंप को सफल बनाने में मुख्य भूमिका निभाई। अध्यक्ष रो सुभाष सपरा ने बताया कि रोटरी सहारनपुर हार्मनी भविष्य में भी मैक्स के साथ ऐसे निशुल चिकित्सा शिविर आयोजित करता रहेगा। सभी मरिजो ने मैक्स हॉस्पिटल वि रोटरी क्लब का धन्यवाद किया।