हिमाचल प्रदेश लोक सेवा ने वेटरनरी ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, चेक करें डिटेल

HPPSC Recruitment 2023: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वेटरनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के तहत कुल 56 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 अक्टूबर, 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/ पर जाकर लॉगइन करना होगा।

HPPSC Recruitment 2023: ये मांगी है आयु सीमा 

एचपीपीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं, इन पदों के लिए चयन दो चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जिसमें स्क्रीनिंग/प्रारंभिक परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार दौर शामिल है। 

आवेदन से पहले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें और तभी आवेदन करें। वहीं, इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर विजिट करना चाहिए। 

HPPSC Recruitment 2023: हिमाचल वेटरनरी ऑफिसर भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें। अब लिंक वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) फॉर एग्जामिनेशन" पर क्लिक करें और खुले पेज पर "न्यू रजिस्ट्रेशन" पर क्लिक करके रजिस्टर करें और प्रोफाइल बनाएं। 

इसके बाद, सभी संबंधित दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करें। अब अधिसूचना में बताए अनुसार परीक्षा शुल्क जमा करें। फॉर्म भरने के बाद एक बार उसे अच्छी तरह क्रास चेक कर लें। कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई, अगर ऐसा है तो उसे ठीक करें। अब एप्लीकेशन फॉर्म को भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।